अपडेटेड 16 July 2024 at 07:14 IST
Hardik Pandya: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मेहमानों ने खूब एंजॉय किया। टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आए हार्दिक पांड्या ने तो अनंत की बारात में लोट-लोटकर डांस किया था। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वह बाराती डांस करते दिख रहे हैं। उन्होंने अंबानी परिवार की शादी में अनन्या पांडे, शनाया कपूर और रणवीर सिंह के साथ जमकर ठुमके लगाए।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी में हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की शादी के बाद ये उनके घर में आखिरी शादी थी, शायद इसलिए कारोबारी ने जश्न में कोई कमी नहीं छोड़ी। खेल जगत से लेकर मनोरंजन, राजनीति और व्यापार जगत की कई मशहूर हस्तियों को न्योता भेजा गया था।
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के डांस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक की अफवाहों के बीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर अकेले ही शादी में पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने बाराती डांस मूव्स से आग लगा दी। एक वीडियो सामने आया है जिसमें हार्दिक को अनन्या पांडे, शनाया कपूर और रणवीर सिंह के साथ सॉन्ग ‘आंख मारे’ पर ठुमके लगाते देखा जा सकता है।
इतना ही नहीं, हार्दिक ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी के फंक्शन में गरबा भी खेला था। यहां भी रणवीर और अनन्या ने उनका खूब साथ दिया। साथ ही, अंबानी बैश से क्रिकेटर का एक वीडियो तो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया है जिसमें वह बारात में डांस करते-करते थक जाते हैं और फिर वेटर से अपने लिए दो टकीला मंगाते हैं। वीडियो से साफ समझा जा सकता है कि पांड्या ने इस शादी में कितना एंजॉय किया था।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की अफवाहें इन दिनों जोरों पर हैं। भले ही कपल ने अभी तक इन रूमर्स पर कुछ रिएक्शन ना दिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इस बीच, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हार्दिक अपने भैया-भाभी कृणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा के साथ पहुंचे थे। साथ ही उनके साथ युवा क्रिकेटर ईशान किशन भी नजर आए।
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 07:14 IST