अपडेटेड 24 May 2025 at 18:11 IST
जौनपुर से कान्स तक.... Cannes के रेड कार्पेट पर पूर्व IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने रचा इतिहास, ब्लैक सूट में मचाया धमाल
Former IAS Abhishek Singh at Cannes: पूर्व IAS अधिकारी अभिषेक सिंह भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंच चुके हैं जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Former IAS Abhishek Singh at Cannes: पूर्व IAS अधिकारी अभिषेक सिंह भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंच चुके हैं जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। उनकी डेब्यू फिल्म “1946: डायरेक्ट एक्शन डे- द इरेज्ड हिस्ट्री ऑफ बंगाल” (1946: Direct Action Day-The Erased History of Bengal) की स्क्रीनिंग कान्स 2025 में आयोजित की गई थी।
पूर्व IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही इतिहास रच दिया है। वो कान्स के रेड कार्पेट पर जाने वाले पहले IAS अफसर बन चुके हैं। जब उनकी फिल्म “1946: डायरेक्ट एक्शन डे- द इरेज्ड हिस्ट्री ऑफ बंगाल” की कान्स में स्क्रीनिंग हुई थी तो इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
पूर्व IAS अधिकारी अभिषेक सिंह पहुंचे कान्स
अभिषेक सिंह ने भी अपने कान्स के सफर को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें ब्लैक टक्सेडो में देखा जा सकता है। वो रेड कार्पेट पर जाते हैं और कैमरे की तरफ देखकर हाथ हिलाते हुए ग्रीट करते हैं। उनका ये अंदाज अब लोगों को कायल कर रहा है।
पूर्व IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने इस वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “बड़े सपने देखने वाले छोटे शहर के हर उस लड़के के लिए जो विश्वास करने की हिम्मत रखता है। जौनपुर से कान्स तक, यह वॉक आपके लिए है!!”
Advertisement
"नौकरशाही से सिनेमा में मेरा परिवर्तन…"
अभिषेक सिंह की ये फिल्म भारत के बंटवारे से पहले की राजनीतिक और सांप्रदायिक अशांति की कहानी को दर्शाती है जो 1946 में बंगाल में हुई कम चर्चित घटनाओं पर आधारित है। स्क्रीनिंग के बाद अभिषेक ने कहा कि “कान्स रेड कार्पेट पर चलना कई लोगों का सपना होता है, और मैं बहुत खुश हूं कि मैं न केवल एक एक्टर या फिल्म निर्माता के रूप में, बल्कि सिस्टम के अंदर से देश की सेवा करने वाले व्यक्ति के रूप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर सका। नौकरशाही से सिनेमा में मेरा परिवर्तन हमेशा इस उद्देश्य से प्रेरित रहा है कि ऐसी कहानियां बता सकूं जो मायने रखती हैं।”
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 18:11 IST