अपडेटेड 24 May 2025 at 16:38 IST

Hera Pheri 3: टूट गई राजू-श्याम-बाबूराव की तिकड़ी! अक्षय कुमार ने भेजा 25 करोड़ का नोटिस, तो परेश रावल ने उठाया ये बड़ा कदम

Hera Pheri 3: परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने उनपर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया था। इसके बाद परेश ने बड़ा कदम उठाया है।

Follow : Google News Icon  
Paresh Rawal has quit Hera Pheri 3, reportedly due to contract issues
Paresh Rawal has quit Hera Pheri 3 | Image: Republic

Hera Pheri 3: परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की खबर से फैंस अभी तक उबर नहीं पाए हैं। जबसे उन्होंने ये आइकॉनिक फ्रेंचाइजी छोड़ने का ऐलान किया है, तबसे ही इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया था। अब बदले में परेश ने भी बड़ा कदम उठा दिया है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने और लीगल नोटिस मिलने के बाद परेश रावल ने मेकर्स को साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया है। इससे साफ हो गया है कि अब परेश इस फिल्म से दोबारा नहीं जुड़ने वाले।

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ के मेकर्स को लौटाई साइनिंग अमाउंट

बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया कि “परेश रावल ने 15% सालाना ब्याज के साथ 11 लाख रुपए की साइनिंग अमाउंट लौटा दी है। उन्होंने फिल्म से अलग होने के लिए थोड़े और ज्यादा पैसे भी दिए हैं। टर्म शीट के अनुसार परेश रावल को साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रुपए दिए गए थे। जबकि उनकी टोटल फीस 15 करोड़ रुपए तय की गई थी”। 

परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ की इस चीज से थी दिक्कत?

पोर्टल ने आगे बताया- “टर्म शीट में लिखा है कि परेश रावल को बाकी के बचे 14.89 करोड़ रुपए फिल्म रिलीज होने के एक महीने बाद ही मिल सकते थे जिससे सीनियर एक्टर को दिक्कत थी। साथ ही, फिल्म की मुख्य शूटिंग अगले साल शुरू होनी थी। इसका मतलब है कि हेरा फेरी 3 के 2026 के अंत या 2027 से पहले रिलीज होने की उम्मीद नहीं थी। ऐसे में परेश को अपनी पूरी फीस लेने के लिए लगभग दो साल तक इंतजार करना पड़ता”।

Advertisement

ट्रेड सूत्रों की माने तो, ‘भूत बांग्ला’ के सेट पर केवल ‘हेरा फेरी 3’ के अनाउंसमेंट टीजर की शूटिंग की गई थी। प्रोमो शूट पर फिल्म की टीम ने भी काम किया था। 

ये भी पढे़ंः ये होगी मुकुल देव की आखिरी फिल्म, अंतिम दिनों में ऐसी हो गई थी एक्टर की हालत, मौत के बाद को-स्टार का खुलासा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 16:37 IST