sb.scorecardresearch

Published 10:27 IST, October 21st 2024

Flying Beast: तलाक की अफवाहों के बीच रितु ने मनाया करवाचौथ, यूट्यूबर बोले- असली दिक्कत तो यही है...

Flying Beast: यूट्यूबर गौरव तनेजा ने तलाक की अफवाहों के बीच एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी पत्नी रितु राठी करवाचौथ के लिए मेहंदी लगवाती दिख रही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Gaurav Taneja and  Ritu Rathee celebrates Karwa Chauth
गौरव तनेजा और रितु राठी ने मनाया करवाचौथ | Image: @ taneja.gaurav

Flying Beast: कंट्रोवर्शियल यूट्यूबर गौरव तनेजा इन दिनों अपनी पत्नी रितु राठी से तलाक लेने की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। जहां दोनों में से कभी किसी ने इन अफवाहों पर सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया है, वहीं इस बीच, यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया है। इस वीडियो में रितु करवाचौथ का त्योहार मनाती नजर आ रही हैं।

गौरव तनेजा ने करवाचौथ के मौके पर एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी पत्नी रितु राठी करवाचौथ के लिए मेहंदी लगवाती दिख रही हैं। 

गौरव तनेजा के लिए रितु ने रखा करवाचौथ का व्रत

इस वीडियो के जरिए गौरव तनेजा ने मानो अपने तलाक की अफवाहों पर विराम ही लगा दिया हो। वीडियो में रितु के साथ साथ उनकी दोनों बेटियां भी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही गौरव ने अपनी पत्नी की टांग खिंचाई भी की और बताया कि करवाचौथ की मेहंदी के बारे में उन्हें सबसे ज्यादा बुरा क्या लगता है।

वीडियो में वो कहते हैं कि “प्रॉब्लम ये नहीं है कि करवाचौथ पर बीवी मेहंदी लगवाती है, लेकिन उसके बाद पति की एक अनकही नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है कि मेहंदी में अपना नाम ढूंढे और जो नहीं ढूंढ पाता, उसकी लग जाती है”। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अपना अपना नाम ढूंढ लेना भाई प्लीज जरूर से…. अपनी वाली के हाथ में’। 

जब गौरव ने की शादी की ‘दिक्कतों’ पर बात

गौरव तनेजा ने एक दिन पहले रितु के साथ एक फोटो शेयर की थी और शादी में आने वाली दिक्कतों को लेकर बात की। उन्होंने लिखा- “इसे पढ़ने वाले हर किसी के लिए, आपके माता-पिता भी अपनी शादी में कुछ मुश्किल दौर से गुजरे होंगे और हो सकता है कि उन्होंने आपको इसके बारे में ना बताया हो। संदेश साफ है, जब तुम्हारे मां बाप ने तुम्हें अपने रिश्ते में नहीं घुसाया, तो प्लीज हमें कैसे घुसाएं। ये बात हर समझदार इंसान समझेगा”।

ये भी पढे़ंः जब तुम्हारे मां-बाप ने... रितु से तलाक ले रहे Flying Beast? शादी में आ रही 'दिक्कतों' पर की बात

Updated 10:27 IST, October 21st 2024