Published 10:19 IST, October 20th 2024
जब तुम्हारे मां-बाप ने... रितु से तलाक ले रहे Flying Beast? शादी में आ रही 'दिक्कतों' पर की बात
Flying Beast Divorce: मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट ने आखिरकार पत्नी रितु राठी संग अपने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है।
Flying Beast Divorce: मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) उर्फ फ्लाइंग बीस्ट ने आखिरकार पत्नी रितु राठी (Ritu Rathee) संग अपने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसके जरिए उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ में आई परेशानियों पर बात की है।
सेपरेशन की अफवाहें सबसे पहले तब उड़नी शुरू हुईं जब रितु को फैमिली वेकेशन में नहीं देखा गया। फिर इस साल सितंबर में गौरव ने अपनी शादी को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद उनके तलाक की अफवाहों को और हवा मिल गई। अब आखिरकार यूट्यूबर ने इन सारी अफवाहों को एक पोस्ट के जरिए शांत कर दिया है।
गौरव तनेजा ने रितु संग तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
गौरव तनेजा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी और रितु राठी की एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा कि सभी के माता-पिता भी अपनी शादी में दिक्कतों का सामना करते हैं लेकिन अपने बच्चों को इसके बारे में पता नहीं लगने देते।
उनके मुताबिक, “इसे पढ़ने वाले हर किसी के लिए, आपके माता-पिता भी अपनी शादी में कुछ मुश्किल दौर से गुजरे होंगे और हो सकता है कि उन्होंने आपको इसके बारे में ना बताया हो। संदेश साफ है, जब तुम्हारे मां बाप ने तुम्हें अपने रिश्ते में नहीं घुसाया, तो प्लीज हमें कैसे घुसाएं। ये बात हर समझदार इंसान समझेगा”।
जब गौरव तनेजा ने की शादी में ‘नाखुश’ होने पर बात
गौरतलब है कि गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी ने स्टार प्लस के कपल रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में हिस्सा लिया था जहां एक एपिसोड में, उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने और रितु ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था, तो उनकी शादी में दिक्कतें आने लग गई थीं। उन्हें लगने लगा था कि अब रितू उन्हें प्यार नहीं करतीं और उनकी प्राथमिकता बदल चुकी है।
ये भी पढे़ंः Flying Beast: नहीं हो रहा फेमस यूट्यूबर का तलाक? अफवाहों के बीच पत्नी संग दुर्गा पूजा करते दिखे
Updated 10:19 IST, October 20th 2024