अपडेटेड 22 November 2025 at 14:57 IST

BREAKING: फेमस पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, शूटिंग के बाद लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक से टकराई कार

पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से शोक में डुबो देने वाली खबर सामने आ रही है। जाने-माने सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

famous punjabi singer Harman Sidhu dies in tragic road accident
फेमस पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, शूटिंग के बाद लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक से टकराई कार | Image: X

पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से शोक में डुबो देने वाली खबर सामने आ रही है। जाने-माने सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनकी उम्र 37 साल थी और रात को अपनी शूटिंग से गांव ख्याला कलीं लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई जिस दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

हरमन सिद्धू ने पेपर में प्यार, उठोजी तुहाड़ी जान, गुड मॉर्निंग कैंदी है, समेत कई हिट गाने गए थे। पंजाबी गायिका मिस पूजा के साथ उनके गाने काफी प्रसिद्ध हुए थे। पुलिस ने शव का पोस्‍टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हरमन सिद्धू के कम उम्र में जाने से सेलेब्स भी शॉक्ड हैं। हरमन सिद्धू के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सिंगर मिस पूजा के साथ हिट रही जोड़ी

सिंगर हरमन सिद्धू एक दशक पहले तक डुएट गीतों के दौर में अपने करियर के चरम पर रहे हैं। इनकी कैसेट पेपर ते प्यार को लोगों ने भरपूर प्यार दिया और रातों-रात अखाड़ों का सरताज बना दिया। मिस पूजा के साथ इनकी हिट जोड़ी रही। मिस पूजा के साथ इन्होंने कई म्यूजिक एलबम में काम किया।

दोगाना सिंगिंग का दौर खत्म होने के बाद सिंगर हरमन सिद्धू अब नए दौर की सिंगिंग के हिसाब से पारी की शुरुआत करने वाले थे। उनके 2025 के अंत तक दो गीत रिलीज होने वाले थे। पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि गीतों की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। इन्हीं गीतों की शूटिंग और म्यूजिक के सिलसिले में सिद्धू मानसा गए थे और काम खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे।

पिता की डेढ़ साल पहले मौत, घर पर पत्नी, मां और बेटी छूटे

पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि हरमन के पिता का अभी डेढ़ साल पहले ही निधन हुआ है। घर पर अब उनकी मां, पत्नी और बेटी रह गए हैं। हरमन सिद्धू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- दिल्‍ली में बम के बाद 'बंदूक' वाली साजिश का खुलासा, पकड़ा गया इंटरनेशनल हथियार तस्‍करी गिरोह; पाकिस्‍तान-तुर्की और चीन का है कनेक्शन

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 14:57 IST