sb.scorecardresearch

Published 14:32 IST, September 23rd 2024

वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहीं ईशा देओल, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

अभिनेत्री ईशा देओल लंबे समय के बाद ट्रेन की सवारी करती नजर आई। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह 'वंदे भारत ट्रेन' में सफर कर रही है।

Follow: Google News Icon
  • share
esha deol
esha deol | Image: social media

अभिनेत्री ईशा देओल लंबे समय के बाद ट्रेन की सवारी करती नजर आई। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह 'वंदे भारत ट्रेन' में सफर कर रही है। अभिनेत्री ईशा देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री को अपनी "ट्रेन राइड" के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। ईशा ने वीडियो में ट्रेन में चढ़ने के से लेकर मुंबई सेंट्रल और कुछ सेल्फी के जरिए अपने कुछ शानदार पल शेयर किए।

अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि…

बता दें कि अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह आखिर 'वंदे भारत ट्रेन' में सफर करके कहां जा रही हैं। इस वीडियो क्लिप में अभिनेत्री कह रही हैं, "मैं बहुत लंबे समय बाद ट्रेन की सवारी कर रही हूं। हम वंदे भारत से जा रहे हैं। अभिनेत्री ईशा देओल ने इस पोस्ट को ट्रेन राइड ,ट्रैवलडायरीज ,ट्रेनराइड, मुंबई सेंट्रल , वंदेभारत ,वर्कमोड ,स्मूथराइड ,रीलिटफीलिट ,ट्रेंडिंगरील्स ,इंडिया ,हूडी , माईस्टाइल, इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर ,एटिट्सबेस्ट ,चिल और लव जैसे हैशटैग के साथ पोस्‍ट किया।

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे द्वारा संचालित एक मध्यम दूरी की सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा है। यह ट्रेन सरकार की ओर से चलाई जा रही 'मेक इन इंडिया' की पहल का एक हिस्सा है। इसकी व्यावसायिक सेवा 15 फरवरी 2019 को शुरू की गई।

अगर ईशा देओल के करियर की बात करें तो उन्‍होंंने 2002 में विनय शुक्ला की "कोई मेरे दिल से पूछे" से अपनी अभिनय यात्रा की शुरूआत की। इसके बाद अभिनेत्री को सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के साथ "ना तुम जानो ना हम" जैसी फिल्मों में देखा गया।

सीनियर स्टार कपल हेमा मालिनी और दिग्गज स्टार धर्मेंद्र की बेटी को इसके बाद तुषार कपूर के साथ "क्या दिल ने कहा" में देखा गया। 2003 की उनकी पहली दो फिल्में "कुछ तो है" और "चुरा लिया है तुमने" पर्दे पर आई थी।

इसके बाद उन्हें "एलओसी: कारगिल", "युवा", "धूम", "नो एंट्री", "डार्लिंग" और "केकवॉक" जैसी फिल्मों में देखा गया।

उन्‍हें पिछली बार 2019 में लघु फिल्म "केकवॉक" में देखा गया था। फिल्म का निर्देशन राम कमल मुखर्जी ने किया था। फिल्म में तरुण मल्होत्रा, अनिंदिता बोस, सिद्धार्थ चटर्जी और डिंपल आचार्य भी हैं। फिल्म में ईशा ने एक शेफ की भूमिका निभाई थी इसमें उन्‍होंने समाज में एक महिला की पेशेवर और व्यक्तिगत यात्रा को दिखाया था।

ये भी पढ़ें - LIVE UPDATES/ Live: आतिशी ने संभाला पदभार, हरियाणा में खड़गे की रैलियां रद्द

Updated 14:33 IST, September 23rd 2024