अपडेटेड 10 November 2025 at 11:34 IST

क्यों खालिस्तानी समर्थकों के निशाने पर दिलजीत दोसांझ? पन्नू की धमकी के बाद शो में लगे नारे

Diljit Dosanjh Live Concert: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इस वक्त खालिस्तानी समर्थकों के निशाने पर हैं। पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उन्हें धमकी दी थी। अब उनके लाइव कॉन्सर्ट में खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे लगे हैं और शो ना होने देने की धमकी भी दी गई। जानिए पूरा मामला क्या है

Follow : Google News Icon  
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh | Image: Instagram

Diljit Dosanjh news: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ लगातार खालिस्तानियों के निशाने पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगों ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। 

इतना ही नहीं, दिलजीत के न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में होने वाले शो को खालिस्तानी समर्थकों ने रोकने की धमकी भी दी। इससे पहले खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह ने भी सिंगर को विदेशों में उनके शो ना होने की धमकी दी थी।

पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत हाल ही में अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति शो में आए थे। इस दौरान सिंगर ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। इसी पर खालिस्तानी समर्थक भड़क उठे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के शो में हुई नारेबाजी

दिलजीत इन दिनों इंटरनेशनल टूर पर हैं। वो अलग-अलग देशों में जाकर शोज कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में उनके शो के दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थक दर्शकों भी घुस आए थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान उन्होंने मंच के पास जाकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्थिति पर काबू पाया। इन सबके बावजूद दिलजीत ने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी।

Advertisement

खालिस्तानी समर्थकों से फिर मिली धमकी

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थकों की ओर से अब दिलजीत दोसांझ के न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में होने वाले अगले कॉन्सर्ट को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई। खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत पन्नू ने उनका ये शो को नहीं होने की बात कही है।

इस बीच दिलजीत ने अपने ऑस्ट्रेलिया टूर से जुड़ी खास तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी नजर आ रही हैं। लोग उन पर खूब प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। 

Advertisement

सिंगर ने इसके लिए शुक्रिया अदा किया। सिंगर-एक्टर ने अपने एडिलेड फैंस को सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट शेयर में स्ट्रेस न लेने और किसी भी हालात में कंट्रोल बनाए रखने की बात कही थी।

क्यों दिलजीत के पीछे पड़े खालिस्तानी समर्थक? 

बता दें कि सिख फॉर जस्टिस और गुरुपतवंत सिंह पन्नू का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने 1984 की हिंसा के दौरान भीड़ को उकसाया था। पन्नू का कहना है कि अमिताभ बच्चन, जिनके शब्दों ने नरसंहार को अंजाम दिया, उनके पैर छूकर दिलजीत दोसांझ ने 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 3: यामी गौतम और इमरान हाशमी की 'हक' का शानदार रहा वीकेंड, कैसा रहा सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' का हाल?
 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 November 2025 at 11:34 IST