अपडेटेड 20 August 2025 at 16:20 IST

कोर्ट में तलाक के वक्त फूट-फूटकर रो रही थीं धनश्री, फिर चहल ने किया कुछ ऐसा, एक्ट्रेस बोलीं- ...तो इसके लिए मैं आंसू बहा रही थीं?

Dhanashree Verma on Divorce: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में लव मैरिज की थी। अब धनश्री ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि कैसे तलाक का असर दो लोगों पर नहीं, बल्कि दो परिवारों पर पड़ता है।

Follow : Google News Icon  
Dhanashree Verma on Divorce with Yuzvendra Chahal
Dhanashree Verma on Divorce with Yuzvendra Chahal | Image: instagram

Dhanashree Verma on Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के विस्फोटक पॉडकास्ट के बाद अब एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने भी तलाक के लगभग पांच महीने बाद सबके सामने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि कैसे तलाक को लेकर वो मानसिक रूप से तैयार थीं लेकिन जब कोर्ट में फैसला सुनाया जा रहा था तो वो अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में लव मैरिज की थी। हालांकि, कुछ ही सालों में उनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई। अब धनश्री ने एक हालिया पॉडकास्ट में बताया है कि कैसे तलाक का असर दो लोगों पर नहीं, बल्कि दो परिवारों पर पड़ता है। 

Description of the pic

तलाक वाले दिन चीख-चीखकर रोने लगीं धनश्री 

धनश्री ने कहा कि जिस दिन वो तलाक के लिए कोर्ट गई थी, उस समय वो मानसिक रूप से तैयार थीं कि अब तलाक होना ही है। हालांकि, जब फैसला सुनाया जाने लगा तो उन्हें शादी के वो सारे लम्हे याद आने लगे और वो चीख-चीखकर रोने लगीं। वो काफी इमोशनल हो गई थीं और अपने आंसू नहीं रोक पा रहीं थीं। उन्होंने आगे चहल के टी-शर्ट स्टंट पर भी करारा जवाब दिया।

चहल के टी-शर्ट स्टंट पर बोलीं धनश्री वर्मा 

चहल ने तलाक वाले दिन कोर्ट में “Be Your Own Sugar Daddy" टी-शर्ट पहन रखी थी जिसे लेकर खूब बवाल हुआ। बाद में स्टार स्पिनर ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वो अपनी एक्स-वाइफ धनश्री को एक मैसेज देना चाहते थे जिसकी वजह से उन्होंने ये टी-शर्ट पहनी। वो हुडी में टी-शर्ट को कवर करके कोर्टरूम में गए थे लेकिन तलाक के बाद हुडी उतार दी और अपनी टी-शर्ट दिखाते हुए पैपराजी के सामने चले गए।

Advertisement
Description of the pic

धनश्री ने कहा कि उन्हें इस स्टंट के बारे में बिल्कुल नहीं पता था क्योंकि चहल पहले ही कोर्टरूम से बाहर चले गए थे। एक्ट्रेस मीडिया से बचने के लिए बैक गेट से निकली थीं। वो काफी भावुक हो रही थीं। हालांकि, जैसे ही उन्होंने अपना फोन देखा तो उन्हें चहल की टी-शर्ट के बारे में पता चला। वो हैरान रह गईं और पूछने लगीं कि ‘सच में इसने ऐसा किया है’।

चहल की टी-शर्ट देख हैरान हुईं धनश्री 

उस समय एक्ट्रेस को लगा कि अब सब खत्म हो गया। वो ऐसे इंसान के लिए अब तक आंसू बहा रही थीं। धनश्री ने खुद से पूछा कि वो क्यों रो रही थीं। तब उन्हें मोटिवेशन मिला कि अब उन्हें केवल हंसना है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना है। 

Advertisement

जब होस्ट ने बताया कि चहल ने टी-शर्ट स्टंट पर कहा था कि वो धनश्री को मैसेज देना चाहते थे। तब धनश्री ने हंसते हुए कहा- ‘भाई, व्हाट्सऐप कर देता, टी-शर्ट क्यों पहना। चीजों को मैच्योरिटी से डील करना चाहिए’।

ये भी पढे़ंः ‘भाई WhatsApp कर देता, टी-शर्ट क्यों पहना…’; चहल के “शुगर डैडी” मैसेज पर धनश्री ने दिया ऐसा जवाब, बताया तलाक वाले दिन क्या हुआ?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 16:20 IST