
अपडेटेड 19 August 2025 at 22:51 IST
‘भाई WhatsApp कर देता, टी-शर्ट क्यों पहना…’; चहल के “शुगर डैडी” मैसेज पर धनश्री ने दिया ऐसा जवाब, बताया तलाक वाले दिन क्या हुआ?
Dhanashree Verma: एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने पहली बार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक लेने पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि तलाक वाले दिन कोर्ट में वो काफी रोने लगी थीं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक काफी चर्चा में रहा। दोनों कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं। जिस दिन एक्स-कपल कोर्ट गया था, उस दिन चहल ने “Be Your Own Sugar Daddy" टी-शर्ट पहन रखी थी।
Image: Instagram
बाद में टीम इंडिया के स्पिनर ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उन्हें बस धनश्री को एक मैसेज देना था जो उन्होंने कर दिया। उनकी एक्स-वाइफ की तरफ से कुछ चीजें हुईं जिसने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर किया।
Image: instagramAdvertisement

अब धनश्री वर्मा ने एक पॉडकास्ट में पहली बार तलाक को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि तलाक को सेलिब्रेट नहीं किया जाता, इसका असर दोनों परिवारों पर पड़ता है। वो दिन उनके लिए काफी इमोशनल था।
Image: instagram
धनश्री ने कहा कि फैसला सुनाते वक्त वो चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगीं। वो मेंटली प्रीपेयर थीं कि तलाक होगा लेकिन जब ये हो रहा था तो उन्हें अच्छे दिन याद आ गए और वो अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
Image: XAdvertisement

धनश्री ने चहल के ‘टी-शर्ट स्टंट’ पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि “चहल पहले ही निकल गए थे। मीडिया के सामने टी-शर्ट ड्रामा किया। मैं बैक गेट से आई, मुझे मीडिया के सामने इमोशन नहीं दिखाने थे”।
Image: Instagram
उन्होंने आगे कहा- “मैंने तो नॉर्मल टी-शर्ट और जींस पहनी थी, मुझे कैमरा के आगे थोड़ी कुछ दिखाना था। टी-शर्ट स्टंट से पहले से ही मुझे पता था कि लोग मुझे ही दोषी ठहराएंगे”।
Image: instagram
धनश्री ने आगे कहा- “मैं कोर्ट से निकली, फोन देखा तो हैरान रह गई। तब मुझे लगा कि सब खत्म हो गया। फिर सोचा कि अब क्यों रोऊं मैं। अब मोटिवेशन मिली है कि केवल हंसना है”।
Image: X
जब होस्ट ने बताया कि चहल ने टी-शर्ट स्टंट पर कहा था कि वो धनश्री को मैसेज देना चाहते थे। तब धनश्री ने हंसते हुए कहा- भाई, व्हाट्सऐप कर देता, टी-शर्ट क्यों पहना। चीजों को मैच्योरिटी से डील करना चाहिए।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 22:51 IST