अपडेटेड 29 November 2025 at 14:08 IST
Smriti-Palaash: पलाश से नाम जुड़ने पर भड़क उठीं कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी, बोलीं- बस करो, मुझे धमकियां मिल रहीं
Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें तेजी से उड़ रही हैं कि पलाश मुच्छल ने शादी में आई कोरियोग्राफर संग मिलकर कथित तौर पर स्मृति मंधाना को धोखा दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी के अचानक पोस्टपोन होने के पीछे तरह-तरह की कहानियां बनाई जा रही हैं। परिवारवालों का कहना है कि क्रिकेटर के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद शादी टाल दी गई है, जबकि सोशल मीडिया पर पलाश की कथित “बेवफाई” के किस्से सामने आ रहे हैं। इस बीच, मामले में नाम घसीटे जाने पर कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है।
सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें तेजी से उड़ रही हैं कि पलाश मुच्छल ने शादी में आई कोरियोग्राफर संग मिलकर कथित तौर पर स्मृति मंधाना को धोखा दिया है। बाद में इस मिस्ट्री कोरियोग्राफर की फोटो और नाम भी सामने आया। प्री-वेडिंग फंक्शन से पलाश और नंदिका द्विवेदी नाम की कोरियोग्राफर की फोटो वायरल होने लगी जो बॉस्को मार्टिस की टीम का हिस्सा हैं।
पलाश से नाम जुड़ने पर भड़कीं कोरियोग्राफर
नेटिजंस की माने तो, स्मृति ने कथित तौर पर पलाश और नंदिका को रंगे हाथों पकड़ लिया था जिसके बाद ये सारा बवाल हुआ और शादी अचानक रुक गई। हालांकि, रिपब्लिक भारत इन अफवाहों की पुष्टि नहीं करता है।
इन अफवाहों के उड़ने के बाद नंदिका ने अपना इंस्टाग्राम हैंडल भी प्राइवेट कर दिया था जो अब उन्होंने फिर से पब्लिक कर दिया है। उन्हें पलाश और स्मृति के रिश्ते में ‘दूसरी महिला’ बताया जा रहा था जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना भी की गई। हालांकि, अब उन्होंने मामले पर एक लंबा चौड़ा बयान जारी कर दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा-
Advertisement
“पिछले कुछ दिनों में, मैंने खुद को एक ऐसी सिचुएशन में पाया जो दूसरों के लिए बेहद पर्सनल रही है। मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे बारे में जो धारणाएं बनाई जा रही हैं, खासकर यह कि मैंने किसी के रिश्ते को खराब करने में भूमिका निभाई है, वे बिल्कुल भी सच नहीं हैं।”
‘प्लीज मेरा नाम जोड़ना बंद करें’
नंदिका ने लिखा कि इससे बाहर आना उनके लिए आसान नहीं होगा लेकिन वो बेवजह दोष भी नहीं ले सकतीं। इन अफवाहों से उनकी मेंटल हेल्थ खराब हो रही है, उनके करीबियों पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही थी जिस वजह से उन्होंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया था ताकि उनके परिवारवाले ना देख सके। उन्होंने लोगों से अफवाहें रोकने की रीक्वेस्ट की।
उन्होंने अंत में लिखा- “मैंने मुंबई आने, काम करने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बहुत त्याग किए हैं। प्लीज मेरा नाम इससे आगे न बढ़ाएं; मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। एक ना एक दिन सच सामने आ जाएगा”।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 14:08 IST