
अपडेटेड 28 November 2025 at 08:33 IST
Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: चीटिंग रूमर्स के बीच पलाश संग दिखी मिस्ट्री कोरियोग्राफर, प्री-वेडिंग की फोटो वायरल
Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी का मामला दिन पर दिन गरमाता जा रहा है। ऐसे में पलाश की मिस्ट्री कोरियोग्राफर के साथ फोटो वायरल हो रही है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी के अचानक पोस्टपोन होने की खबर ने सनसनी मचा दी। पहले तो ऐसा कहा गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई है। हालांकि, बाद में कुछ और ही सामने आने लगा।
Image: Social
सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है कि पलाश ने शादी में आई कोरियोग्राफर संग मिलकर स्मृति को धोखा दिया है। अब इसी मिस्ट्री कोरियोग्राफर के साथ उनकी फोटो सामने आई है।
Image: RepublicAdvertisement

फोटो पलाश और स्मृति के प्री-वेडिंग फंक्शन की है। ये महिला बॉस्को मार्टिस की टीम का हिस्सा थी जिसे पलाश को डांस सिखाने की जिम्मेदारी थी। फोटो में भी वो पलाश के साथ दिख रही है। नाम नंदिका द्विवेदी है।
Image: Republic
नेटिजंस की माने तो, स्मृति ने कथित तौर पर पलाश और नंदिका को रंगे हाथों पकड़ लिया था जिसके बाद ये सारा बवाल हुआ और शादी अचानक रुक गई। हालांकि, रिपब्लिक भारत इन अफवाहों की पुष्टि नहीं करता।
Image: instagramAdvertisement

इस बीच, चीटिंग रूमर्स को लेकर पलाश और स्मृति का परिवार चुप्पी बनाए हुआ है। जहां पलाश की बहन पलक ने शादी पोस्टोन होने का कारण स्मृति के पिता की तबीयत को बताया, वही क्रिकेटर मामले पर शांत हैं।
Image: Republic
स्मृति के पिता को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो घर पर ही रीकवर कर रहे हैं। वहीं, पलाश की कजिन ने चीटिंग रूमर्स के बीच उनका सपोर्ट किया है।
Image: RepublicPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 08:33 IST