sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:18 IST, July 11th 2024

हल्दी से मेहंदी तक... हर फंक्शन में अनोखा रहा दुल्हन Radhika Merchant का लुक, यूं खींचा सबका ध्यान

Radhika Wedding Look: हर फंक्शन में राधिका मर्चेंट का लुक बेहद खास और हटकर रहा है। हर किसी की निगाहें राधिका के लुक पर आकर ठहर जाती हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Radhika Merchant Wedding Looks
राधिका मर्चेंट की शादी | Image: Instagram

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के घर शहनाई बजने जा रही है। मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे और लाडले बेटे घोड़ी चढ़ने से सिर्फ एक दिन दूर हैं। अनंत अंबानी की शादी में महज 24 से भी कम घंटों का समय बचा है, जिसकी ओर सभी की निगाहें टिकी हुई है। 

अनंत अंबानी कल यानी कि 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट संग सात जन्मों की कसमें खाएंगे। इससे पहले अंबानी हाउस एंटीलिया में कपल के प्री-फंक्शन चल रहे हैं। कपल की हल्दी सेरेमनी के बाद मेहंदी की रस्म हुई। इसके बाद अनंत और राधिका के लिए गरबा नाइट भी रखी गई। कपल की मोस्ट अवेटेड मेहंदी सेरेमनी से पहली झलक सामने आई है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।

दुल्हन राधिका के लुक के हर तरफ चर्चे

हर फंक्शन में राधिका मर्चेंट का लुक बेहद खास और हटकर रहा है। हर किसी की निगाहें राधिका के लुक पर आकर ठहर जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ... राधिका मर्चेंट ने इस बार भी अपने लुक से सभी को सरप्राइज कर दिया। 

मेहंदी सेरेमनी का लुक छाया

10 जुलाई के इवेंट के लिए अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू ने ब्लू कलर का हैवी लहंगा और उसी रंग की चोली कैरी की थी। वहीं बात करें जूलरी की तो राधिका ने शाही सोने की जड़ाऊ नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और चूड़ियां पहनी थीं। उनका ये लुक खूब जच रहा था, हर किसी की निगाहें राधिका मर्चेंट पर थम सी गई। दूसरी ओर बात करें होने वाले दूल्हे राजा अनंत अंबानी की तो उन्होंने भी ब्लू कपल का प्रिंटेड कुर्ता पायजामा कैरी किया था। शिव पूजा के लिए अनंत ने रुद्राक्ष की माला भी पहनी थी। सामने आए वीडियो में कपल एक साथ पोज देते दिख रहे हैं। दोनों को बार-बार साथ देखने उनके चाहनेवालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

हल्दी में फूलों का दुपट्टा पहन राधिका ने बटोरीं लाइमलाइट

वहीं मेहंदी से एक रात पहले ही अंबानी परिवार ने लाडले के लिए हल्दी सेरेमनी रखी थी, जिसमें राधिका मर्चेंट ने असली फूलों से बना दुपट्टा कैरी किया था। राधिका का  फूलों से बना दुपट्टा इंटरनेट पर छा गया। इसके साथ ही उनकी कैरी करने के अंदाज ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। खबरों की मानें तो इस दुपट्टे में गेंदा के फूल और हजारों तगर की कलियां यूज की गईं। टू बी दुल्हनिया का ये हल्दी आउटफिट डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था। वहीं अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया था।

बता दें कि अंबानी परिवार की मोस्ट अवेटेड वेडिंग 12 जुलाई यानी की कल होगी। इस ग्रैंड वेडिंग में बड़े-बड़े सितारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और फिर 14 जुलाई को कपल का ग्रैंड रिसेप्शन होगा। 

Loading...

यह भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding: एंटीलिया में कुछ ऐसा पहन पहुंची जान्हवी, दुल्हन छोड़ एक्ट्रेस पर टिकी निगाहें

अपडेटेड 21:18 IST, July 11th 2024