अपडेटेड 19:35 IST, July 11th 2024
Anant Radhika Wedding: एंटीलिया में कुछ ऐसा पहन पहुंची जान्हवी, दुल्हन छोड़ एक्ट्रेस पर टिकी निगाहें
अनंत-राधिका की शादी के पहले अंबानी परिवार में रखी गई शिव शक्ति पूजा में जान्हवी कपूर कुछ ऐसा पहनकर पहुंच गई, जिसे देखकर हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिक गई।

Anant Radhika Wedding Function Janhvi Kapoor Look: भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी का परिवार पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, जिसकी वजह उनके बेटे अंनत अंबानी की शादी है। अनंत का विवाह राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को संपन्न होगा। हालांकि इससे पहले अंबानी परिवार की तरफ से शिव शक्ति पूजा रखी गई, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की। वहीं पूजा में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी पहुंची थी, जहां उनके लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
बुधवार को अंबानी हाउस यानी एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा कराई गई, जिसमें अंबानी फैमिली के रिश्तेदारों के साथ फिल्मी दुनिया के कई सितारों ने भी शिरकत की। इसी कड़ी में जान्हवी कपूर भी पूजा में एथनिक ड्रेस में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी और उनके इस लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। यहां तक की अनंत की दुल्हनिया से ज्यादा एक्ट्रेस के लुक के चर्चे हैं।
दुल्हन छोड़ जान्हवी पर टिकी सबकी निगाहें
अंबानी परिवार के शिव शक्ति पूजा में जान्हवी कपूर ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ बेहद प्यारा लहंगा पहना था। दरअसल, एक्ट्रेस अंबानी फैमिली की स्पेशल पूजा में मल्टीकलर का लहंगा पहनकर पहुंची थी, जिसका दुपट्टा नीला था और यह ड्रेस एक्ट्रेस पर इतनी जच रही थी कि हर किसी की निगाहें पर जान्हवी पर ही टिक गई।
क्या है जान्हवी के लहंगे की खासियत
जान्हवी का लहंगा धागे की एंबॉयडरी से कढ़ा हुआ था। वहीं इसके साथ एक्ट्रेस ने स्पेशल ज्वेलरी पहनी हुई थी, जिसमें ब्लू स्टोन लगे थे, गोल्डन चोकर के साथ मैचिंग इयररिंग थीं। वहीं माथे पर बिंदी और बालों में रंग-बिरंगे फूलों के गजरे के साथ जान्हवी ने अपने लुक को पूरा किया था। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब जान्हवी ने अपने लुक से तहलका मचाया हो अब तक अनंत-राधिका की शादी की अलग-अलग रस्मों में अपने लुक से सभी का दिल चुराया है।
पब्लिश्ड 19:35 IST, July 11th 2024