अपडेटेड 15 January 2025 at 23:23 IST
Sudip Pandey Death: नहीं रहे मशहूर भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे, हार्ट अटैक से मौत, आने वाली थी फिल्म 'पारो पटना वाली'
Sudip Pandey Death: भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर सुदीप पांडे का 15 जनवरी 2025 की सुबह हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sudip Pandey Death: भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर सुदीप पांडे का 15 जनवरी 2025 की सुबह मुंबई में निधन हो गया है। एक्टर की कथित तौर पर हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है। परिवार के मुताबिक, एक्टर ने सुबह 11 बजे आखिरी सांस ली।
सुदीप पांडे के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके असामयिक निधन की खबर से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। गौरतलब है कि उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी फिल्में की थीं।
भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुदीप पांडे के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि बीते कुछ समय से एक्टर बुरे दौर से गुजर रहे थे। उनका फिल्मी करियर बेकार चल रहा था और वो इंडस्ट्री में फिर से पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनके दोस्त ने बताया कि वो एक्टिंग को लेकर काफी जुनूनी थे। खबरों की माने तो, सुदीप ने 2019 में आई हिंदी फिल्म 'वी फॉर विक्टर' में काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इसके चलते उनके पैसे डूब गए थे।
इतना ही नहीं था, एक्टर के दोस्त ने ये भी बताया कि प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी दुखों से भरी थी। ऐसी खबरें आ रही थीं कि सुदीप अपनी शादी में खुश नहीं थे। इसके अलावा, सुदीप पांडे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए थे और उन्हें पार्टी की तरफ से एक जिम्मेदारी भी दी गई थी।
Advertisement
सुदीप पांडे ने इन भोजपुरी फिल्मों में किया काम
आपको बता दें कि सुदीप इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पारो पटना वाली' पर काम कर रहे थे जब अचानक हार्ट अटैक आने के बाद उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। सुदीप पांडे को 'खूनी दंगल', 'बहिनिया', और 'भोजपुरी भैया' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
ये भी पढे़ंः 'वाइफ को कन्वर्ट करके खुद...'; साहिल खान की 26 साल छोटी पत्नी ने अपनाया इस्लाम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई आलोचना
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 January 2025 at 23:23 IST