अपडेटेड 31 August 2025 at 10:20 IST

'मेरा इंटेंशन गलत नहीं था', पवन सिंह ने मांगी Anjali Raghav से माफी, इवेंट में एक्ट्रेस को गलत तरह से छूने पर मचा है बवाल

Pawan Singh- Anjali Raghav Controversy: सोशल मीडिया पर पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को टच करते हुए दिखे थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने उन पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी जारी किया। अब पवन सिंह ने इसके लिए अंजलि से माफी मांग ली है।

Follow : Google News Icon  
pawan singh- anjali raghav controversy
pawan singh- anjali raghav controversy | Image: Social Media

Pawan Singh news: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों विवादों में है। हाल ही में उनका एक्ट्रेस अंजलि राघव को एक इवेंट के दौरान कमर छूते देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद मच गया। इस कंट्रोवर्सी के बीच अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का भी ऐलान किया। इस बीच पूरे विवाद पर अब पवन सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने अपनी हरकत के लिए माफी मांग ली है और कहा कि उनका इरादा गलत नहीं था। वहीं, अंजलि ने उनकी माफी को स्वीकार भी कर लिया है।

पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ के एक इवेंट से वीडियो सामने आया। इसमें पवन सिंह को एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर पर हाथ लगाते देखा गया। एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल दिख रही थीं, तब भी पवन सिंह हरकतों से बाज नहीं आए। वीडियो सामने आते ही वो काफी आलोचनाओं में घिर गए।

पवन सिंह ने माफी मांगते हुए क्या कहा? 

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए अपनी इस हरकत के लिए अंजलि राधव से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा, "अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था, क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।"

अंजलि राघव का भी आया रिएक्शन

भोजपुरी एक्टर की इस माफी पर अंजलि राघव का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा, "पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती। जय श्री राम।"

Advertisement

अंजलि ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री 

इससे पहले अंजलि राघव ने एक वीडियो जारी करते हुए पूरे विवाद पर रिएक्ट किया था। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि क्यों उस समय उन्होंने कुछ नहीं कहा? वीडियो में अंजलि कहती दिखीं कि उनको लगा कि साड़ी में टैग लगा होगा, इसलिए मैंने हंसकर टाल दिया। बैकस्टेज पर जाकर जब उन्होंने टीम से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया ऐसा कुछ नहीं था। इसके बाद मुझे बहुत रोना आया और गुस्सा भी आया। मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं।

उन्होंने कहा कि लखनऊ में लोग पवन सिंह को भगवान की तरह मानते हैं और उन्हें ही सपोर्ट करते। कोई वहां उनका साथ क्यों देता। उन्होंने सोचा कि बैकस्टेज उनसे बात करेंगी। उन्होंने सोचा कि 1-2 दिन में मामला ठंडा हो जाएगा, लेकिन ये काफी बड़ा हो गया। किसी ने उनका फोन नहीं उठाया। फिर अंजलि के पास एक फोन आया और उसने कहा कि पवन सिंह का PR काफी मजबूत है, ऐसे में वो उनके खिलाफ कुछ भी कहने या लिखने की सोचे भी ना।

Advertisement

एक्ट्रेस ने सोचा कि मामला शांत होगा तो वो पर्सनली पवन से बात करेंगी। अंजलि ने कहा कि इस पूरी घटना से उन्हें ये सबक मिला है कि वो अब से कभी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।

यह भी पढ़ें: '50% लोग दर्शन के लिए नहीं जाते...', सिंगर राहुल वैद्य ने गणपति उत्सव में 'नकली' भक्ति पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 August 2025 at 10:01 IST