अपडेटेड 2 July 2025 at 12:17 IST
मुंबई पुलिस ने 41 साल के भोजपुरी एक्टर और यूट्यूबर दिलीप कुमार साहू को गिरफ्तार किया है। एक्टर पर क्रैडिट कार्ड से कैश देने के नाम स्कैम करने का आरोप है। दहिसर साइबर पुलिस ने दिलीप कुमार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि साहू ने मुंबई के कांदिवली, गोरेगांव समेत शहर के अन्य इलाकों में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।
भोजपुरी एक्टर के स्कैम का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने मुंबई के एक BEST (Brihanmumbai Electric Supply and Transport) ड्राइवर के साथ ठगी की। दरअसल, बोरीवली के रहने वाले एक ड्राइवर ने सड़क पर लगे एक विज्ञापन को दिखा। इस विज्ञापन में लिखा था- क्रेडिट कार्ड से कैश पाइए! नीचे एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था। ड्राइवर ने विज्ञापन पर भरोसा कर फोन घुमा दिया।
बोरीवली में रहने वाले ड्राइवर ने विज्ञापन में दिए नंबर पर 13 मई को फोन लगाया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को दिलीप कुमार साहू बताया और भरोसा दिलाया कि वह ड्राइवर के क्रेडिट कार्ड से पैसे स्वाइप करेगा और उसी के बदले कैश दे देगा। कमीशन के नाम पर सिर्फ 2.5% की कटौती होगी, जो कार्ड से ही काट ली जाएगी।
ड्राइवर ने एक्टर पर भरोसा कर अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स, सीवीवी और ओटीपी तक व्हाट्सएप पर शेयर कर दी। पहले ट्रांजेक्शन में 20 हजार रुपये की स्वाइप पर पीड़ित को 19,500 रुपये मिले, जिससे उसका भरोसा और बढ़ गया। अब असली खेल शुरू हुआ। ड्राइवर ने इसके बाद 16 मई को दोबारा दिलीप से संपर्क किया और इस बार 3.5 लाख रुपये निकालने को कहा।
ड्राइवर ने दूसरी बार दिलीप को एक नहीं बल्कि 2 क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल्स भेज दी। दिलीप ने पैसे निकालने के दौरान ड्राइवर से OTP और कार्ड के बाकी डिटेल्स मांगे जो उसने बता दिया। इस बार अलग-अलग ट्रांजेक्शन्स से 3,50,020 कटे लेकिन कोई पैसा ड्राइवर के खाते में नहीं आया। अब दिलीप कैश देने के बजाय बहाने ढूंढने लगा।
दिलीप लगातार ड्राइवर को यह आश्वासन देता रहा कि पैसा उनके खाते में आ जाएगा, लेकिन पैसा नहीं आया। ड्राइवर को अब एहसास होने लगा कि वो ठगी का शिकार हुआ है। दिलीप ने अपना फोन बंद कर लिया, लोकेशन ट्रेस न हो सकी। तब पीड़ित ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़ित ड्राइवर ने दहिसर पुलिस के साथ-साथ नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। सीनियर जोन 12 अधिकारियों की निगरानी में पड़ताल शुरू की गई और आखिरकार दिलीप कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को 28 जून को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि साहू ने केवल बोरीवली ही नहीं, बल्कि कांदिवली, गोरेगांव सहित मुंबई के कई अन्य इलाकों में भी इसी तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।
पब्लिश्ड 2 July 2025 at 12:17 IST