अपडेटेड 22 April 2024 at 15:40 IST
इस 12 साल छोटी पाकिस्तानी अदाकारा पर आया बादशाह का दिल? दुबई ट्रिप से तस्वीरें वायरल
Hania Aamir Hangs Out With Badshah: हानिया आमिर ने भारतीय रैपर बादशाह के साथ एक फोटो पोस्ट की है जिससे उनके रिलेशनशिप रूमर्स को फिर से हवा मिल गई।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Hania Aamir Hangs Out With Badshah: मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह को एक बार फिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ हैंगआउट करते देखा गया है। बीते कई महीनों से दोनों को लेकर डेटिंग रूमर्स उड़ रहे हैं। अब फिर से दोनों को एक साथ समय बिताते देखा गया है जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
हानिया आमिर पाकिस्तानी ड्रामा की एक लोकप्रिय कलाकार हैं। खासतौर पर शो ‘मेरे हमसफर’ में उन्हें हाला के किरदार के लिए जाना जाता है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब वो पोस्ट ना करती हो। इस बार उन्होंने भारतीय रैपर बादशाह के साथ एक फोटो पोस्ट की है जिससे उनके रिलेशनशिप रूमर्स को फिर से हवा मिल गई।
फिर बादशाह संग नजर आईं हानिया आमिर
हानिया आमिर और बादशाह की ये मुलाकात दुबई में हुई है। हानिया ने 21 अप्रैल 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोकप्रिय भारतीय रैपर बादशाह के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में जहां हानिया ने बेज रंग की टी-शर्ट के साथ जींस पहनी हुई थी, वहीं दूसरी ओर बादशाह ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए।
इसके अलावा, हानिया ने अपने लजीजदार डिनर की झलक भी फैंस को दिखाई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जहां हानिया ड्रिंक एंजॉय करती दिख रही हैं, वहीं बादशाह बैकग्राउंड में कुछ कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मुझे प्यार हुआ था फेम एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “चंडीगढ़ से रेस्क्यू आया”।
Advertisement
हानिया आमिर और बादशाह अक्सर साथ होते हैं स्पॉट
सबसे पहले हानिया आमिर और बादशाह की डेटिंग की अटकलें शुरू हुई थी 1 दिसंबर 2023 से जब दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर कीं। दोनों ने ना केवल शॉपिंग का लुत्फ उठाया, बल्कि साथ में लंच भी एंजॉय किया।
सिर्फ इतना ही नहीं, शॉपिंग डेट के बाद दोनों कुछ दिन बाद एक रेस्टोरेंट में भी मिले थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे थे। जहां हानिया दिल खोलकर गाना गा रही थी, वहीं सिंगर स्माइल करते हुए उन्हें केवल देख रहे थे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 April 2024 at 08:10 IST