अपडेटेड 14 April 2025 at 15:59 IST

अपूर्वा पर किसने किया काला जादू? फैंस ने इस इंफ्लुएंसर को किया ट्रोल तो भड़क उठीं 'द रिबेल किड', बोलीं- ये आखिरी...

Apoorva Mukhija and Rida Tharana: अपूर्वा मुखीजा ने उन सभी लोगों को फटकार लगाई है जो उनकी दोस्त रिदा पर 'काला जादू' करने का आरोप लगा रहे थे।

Follow : Google News Icon  
Apoorva Mukhija Defends Rida Tharana
Apoorva Mukhija Defends Rida Tharana | Image: instagram

Apoorva Mukhija-Rida Tharana: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में फंसने के बाद अपूर्वा मुखीजा ने सोशल मीडिया पर कमबैक कर लिया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि बीते दिनों उन पर और उनके परिवार पर क्या-क्या बीती। इसी दौरान, द रिबेल किड उर्फ अपूर्वा मुखीजा ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद इंफ्लूएंसर रिदा को जमकर ट्रोल किया जाने लगा।

दरअसल, अपूर्वा और रिदा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। ट्रिप से लेकर गर्ल आउटिंग तक, सोशल मीडिया पर दोनों हमेशा दोस्ती की मिसाल पेश करते रहे हैं। ऐसे में जब अपूर्वा इतनी बड़ी कंट्रोवर्सी में फंसी तो रिदा ने उनके सपोर्ट में कुछ ज्यादा नहीं किया जिससे फैंस नाराज हो गए।

रिदा को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं अपूर्वा 

हाल ही में अपूर्वा ने अपने यूट्यूब व्लॉग में खुलासा किया था कि एक टैरो कार्ड रीडर ने उन्हें बताया है कि उन पर शायद काला जादू हुआ है। अब फैंस का ऐसा मानना है कि ये काला जादू करने वाला और कोई नहीं, बल्कि रिदा ही हैं। यही कारण है कि रिदा को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

अब इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए आखिरकार अपूर्वा मुखीजा ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक नोट लिखा है और अपने फैंस से ट्रोलिंग बंद करने की अपील की है। 

Advertisement
Apoorva Mukhija, Rida Tharana

उनके नोट में लिखा था- “मेरे वीडियो के बाद तरह-तरह की धारणाएं बनाई गईं और नफरत फैल रही है। मैं आप लोगों की बहुत आभारी हूं कि आपने मेरा साथ दिया। लेकिन ये आखिरी चीज थी जो मैं चाहती थी। मैं अपनी कहानी और अपनी भावनाएं शेयर करना चाहती थी - इससे ज्यादा कुछ नहीं। तो प्लीज किसी भी नतीजे पर ना पहुंचे और नेगेटिविटी ना फैलाएं”।

रिदा ने ‘काला जादू’ के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

अपूर्वा से पहले रिदा ने भी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए इस पूरी कंट्रोवर्सी में अपना नाम घसीटे जाने पर रिएक्ट किया था। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से उनकी मां बीमार थीं और उनका पूरा ध्यान उनकी देखभाल पर था। फिलहाल उन्हें अपना घर चलाना है। वो इससे ज्यादा और कुछ नहीं समझा सकतीं। जिसको साथ रहना है रहे, जिसे दिक्कत है वो उन्हें अनफॉलो कर सकता है।

Advertisement
Apoorva Mukhija, Rida Tharana

ये भी पढे़ंः 'मुझे माफ कर दो', IGL कंट्रोवर्सी के बाद पहली बार सामने आईं Apoorva Mukhija, रो-रोकर सुनाई आपबीती; बोलीं- मुझ पर काला जादू…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 15:59 IST