अपडेटेड 10 April 2025 at 12:09 IST
'मुझे माफ कर दो', IGL कंट्रोवर्सी के बाद पहली बार सामने आईं Apoorva Mukhija, रो-रोकर सुनाई आपबीती; बोलीं- मुझ पर काला जादू...
अपूर्वा अपने पिता के बारे में बात करते हुए इमोशनल भी हो जाती हैं। वह बताती हैं कि उनके पिता ने कहा कि चाहें कुछ भी हो जाए, मैं तेरे साथ हूं।
- मनोरंजन समाचार
- 5 min read

Apoorva Mukhija Apologises: इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा पहली बार सामने आई हैं। यूट्यूबर एक व्लॉग शेयर कर वह रो-रोकर माफी मांगती और इस पूरे विवाद को लेकर अपना पक्ष रखती नजर आईं। अपूर्वा ने कहा कि मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि इतना सब हो जाएगा। मेरा किसी को हर्ट करने का मकसद नहीं था।
अपूर्वा बीते दिनों समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पहुंची थीं, जिसमें रणबीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर किए कमेंट पर बवाल मच गया था। इसी शो में अपूर्वा ने भी ऐसी कई भद्दी बातें कहीं, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया। विवाद के बाद उन्हें पुलिस तक के चक्कर काटने पडे़। इसके बाद अब अपूर्वा आखिरकार सबके सामने आईं और उन्होंने इस विवाद पर अपना पूरा पक्ष लोगों के सामने रखा है।
अपूर्वा ने कंट्रोवर्सी को लेकर रखा अपना पक्ष
अपूर्वा मखीजा ने IGL कंट्रोवर्सी पर बात रखते हुए यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह विवाद को लेकर अपनी बात रखती नजर आ रही हैं। इस दौरान वो कई बार इमोशनल हो जाती हैं और रोने भी लगती हैं। अपूर्वा बताती हैं कि कैसे इस विवाद को लेकर अपने पिता ने उन्हें सपोर्ट किया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे लोगों ने उनकी मां की आईडी सर्च कर उन्हें तक गालियां दीं।
अपूर्वा ने व्लॉग में शेयर किया कि कैसे समय रैना की उनसे पहली बार मुलाकात हुई थी और यह भी बताया कि इंडियाज गॉट लेटेंट में जाना उनका सपना था। उन्होंने बताया कि वह शो का हिस्सा बनने के लिए इतनी एक्साइटेड थीं कि उन्होंने अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी थी।
Advertisement
'सबक सीखा, वादा करती हूं आगे से और बेहतर करूंगी'
उन्होंने कहा कि मैं सच में लोगों काे एंटरटेन करना चाहती हूं और उन्हें हंसाने के लिए कंटेंट बनाती हूं। कभी भी किसी को हर्ट नहीं करना चाहती थीं। मुझे समझ आ गया है कि मुझे अपने शब्दों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। मैंने अपना सबक सीख लिया है।
अपूर्वा इस दौरान माफी मांगती भी नजर आईं। उन्होंने कहा कि मैं वादा करती हूं कि मैं आगे और बेहतर करूंगी। मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे माफ कर देंगे। अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो मुझे माफ कर दें।
Advertisement
'द रिबेल किड' ने आगे बताया कि जब वो पुलिस स्टेशन गईं थी तो कैसे उनका घर पहुंचना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा कि मुझे गाड़ी में बैठने नहीं दिया जा रहा था। पैपराजी धक्के मार रहे थे। पुलिस से निकलने वाली वीडियो वायरल हुआ तो मेरे खानदान के दूर-दूर से लोग पापा को फोन कर रहे थे।
इमोशनल हो गईं अपूर्वा
अपूर्वा अपने पिता के बारे में बात करते हुए इमोशनल भी हो जाती हैं। वह बताती हैं कि कैसे पुलिस स्टेशन से निकलने का वीडियो वायरल होने के बाद उनके पिता ने मैसेज किया और कहा कि चाहें कुछ भी हो जाए, मैं तेरे साथ हूं। चाहे पूरी दुनिया तेरे खिलाफ हो, लेकिन हम तेरे साथ हैं। मुझे बहुत बुरा लगा। मेरे पापा की सब इज्जत करते हैं। मुझे ऐसा लगा कि मैंने उनको निराश किया। उन्हें लोगों ने बहुत उल्टा सीधा कहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस कंट्रोवर्सी के बाद ट्रोलर्स उनकी मां के भी पीछे पड़ गए। अपूर्वा ने कहा कि लोगों ने मेरी मां की सोशल मीडिया आईडी ढूंढकर उन्हें गालियां दी। इससे उनकी तबीयत भी खराब हो गई।
'मुझ पर काला जादू किया गया'
खुद को कलेशी औरत भी कहकर बुलाने वाली इंफ्लुएंसर ने आगे बताया कि वो इस कंट्रोवर्सी के बाद अपने टैरो रीडर के पास गई थीं। उन्होंने मुझे बताया कि आपके ऊपर काला जादू हुआ है। अपूर्वा ने यह भी बताया कि इससे पहले भी वो काफी ट्रॉमा झेल चुकी हैं। बचपन में उनका मजाक बनाया जाता था। उन्होंने कहा कि मैं उन सबसे मैं इतना तंग हो गई थी कि मैंने एक बार सुसाइड तक करने की कोशिश की, जिसका निशान आज भी मेरे हाथ पर है।
रेप-एसिड अटैक और जान से मारने की मिली धमकियां
बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद से ही अपूर्वा मुखीजा सोशल मीडिया से पूरी तरह से गायब थीं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे पोस्ट भी डिलीट कर दिए थे। 8 अप्रैल को अपूर्वा ने एक इंस्टाग्राम पर कंट्रोवर्सी के बाद पहला पोस्ट किया था। इस दौरान उन्होंने ढेरों स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लोगों को दिखाया कि कैसे IGL विवाद के बाद उन्हें रेप और एसिड अटैक की धमकियां मिली। बहुत से लोगों ने यूट्यूबर को जान से मारने की बात भी कही है। इतने सारे स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए अपूर्वा मुखीजा ने लिखा है- “और ये तो 1% भी नहीं है”।
ये पूरा बखेड़ा उस एपिसोड से शुरू हुआ जिसमें अपूर्वा के साथ पैनल में समय रैना, आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया बैठे थे। तब अपूर्वा ने वैजाइना को लेकर एक कमेंट कर दिया था जिसपर खूब बवाल हुआ। फिर रणवीर इलाहाबादिया भी अपने एक कमेंट को लेकर बुरी तरह फंस गए जिसमें वो एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर सवाल करते नजर आए। इन पैनलिस्ट से महाराष्ट्र साइबर सेल भी पूछताछ कर चुकी है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 12:09 IST