अपडेटेड 12 February 2025 at 13:22 IST
Apoorva Mukhija: 'गंदी बात' करने में नहीं आई शर्म, रिपब्लिक ने पूछा सवाल तो चेहरा छिपाकर भागीं अपूर्वा मुखीजा, VIDEO
अपूर्वा मुखीजा मामले पर अपना बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। खार पुलिस स्टेशन में उनसे पूछताछ हुई।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Apoorva Mukhija: समय रैना के India's Got Latent में अश्लील बातें कर यूट्यूबर अपूर्वा मुखीजा भी विवादों में घिर गई है। रणवीर इलाहाबादिया मामले में पुलिस ने उनसे पूछताछ की। थार पुलिस स्टेशन में उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। 3 घंटे की पूछताछ के बाद जब अर्पूवा थाने से बाहर निकलीं, तो रिपब्लिक भारत के सवालों से उनका सामना हुआ। लेकिन सवालों का जवाब देने की जगह 'गंदी बात' करने वालीं अपूर्वा चेहरा छिपाकर भागती नजर आईं।
अपूर्वा मुखर्जी भी India's Got Latent के विवादित एपिसोड का हिस्सा थीं। विवाद के तूल पकड़ने के बाद अपूर्वा कंट्रोवर्सी में फंसती नजर आ रही हैं। रणवीर-समय के साथ उनका नाम भी FIR में शामिल है।
सवालों से भागीं अपूर्वा मुखीजा
खुद को 'कलेशी औरत' कहने वालीं अपूर्वा मुखीजा मामले पर अपना बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। खार पुलिस स्टेशन में उनसे पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद जब अर्पूवा थाने से निकलीं, तो रिपब्लिक ने उनसे सवाल किए। अपूर्वा इन सवालों से भागती नजर आईं।
पुलिस स्टेशन से निकलने के बाद अपूर्वा मुखीजा से सवाल किए गए। उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बिना कोई जवाब दिए अपूर्वा गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गईं।
Advertisement
मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अपूर्वा कल (11 फरवरी) को देर शाम भी मामले में अपना बयान दर्ज कराने खार पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। हालांकि तब देर शाम होने के की वजह से पुलिस ने उन्हें सुबह आने को कहा। इसके बाद आज सुबह अपूर्वा खार पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। पुलिस मामले में अपूर्वा से उनका पक्ष जान रही हैं।
समय रैना के वकील भी पुलिस स्टेशन पहुंचे
अपूर्वा के अलावा समय रैना के वकील भी आज (12 फरवरी) को खार पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं। समय फिलहाल देश के बाहर बताए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया के मैनेजर से संपर्क किया है। वह कभी भी बयान देने के लिए आ सकते हैं। इससे पहले पुलिस यूट्यूबर आशीष चंचलानी का बयान भी इस मामले में दर्ज कर चुकी है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 13:19 IST