अपडेटेड 20 March 2025 at 22:32 IST

India's Got Latent कंट्रोवर्सी के बाद Apoorva Mukhija का एक और क्लेश, कॉन्सर्ट में की ऐसी हरकत, भड़के लोग; VIDEO

Reddit पर वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि अपूर्वा पेरिस में सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में हंगामा कर रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Apoorva Mukhija
Apoorva Mukhija | Image: X

Apoorva Mukhija Concert Viral Video: रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा बीते दिनों समय रैना के शो India's Got Latent को लेकर काफी सुर्खियों में रही। इस पर विवाद अबतक पूरी तरह से नहीं थमा। इस बीच अर्पूवा नए विवाद के चलते चर्चाओं में आ गई हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कथित तौर पर एक कॉन्सर्ट में हंगामा करती नजर आ रही हैं।

अपूर्वा मुखीजा जो खुद को कलेशी औरत भी बुलाती हैं, वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। बीते दिनों वो समय रैना के शो में अपने भद्दे कमेंट के चलते सुर्खियों में आई थीं, जिसके चलते वो जबरदस्त विवादों में भी घिरी थीं।

कॉन्सर्ट में अपूर्वा की हरकत से परेशान हुए लोग

पुराने विवाद को लेकर बवाल पूरी तरह खत्म नहीं हुआ था। इस बीच अपूर्वा की नई वीडियो सामने आ गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि अपूर्वा पेरिस में सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में हंगामा कर रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अपूर्वा एक कॉन्सर्ट में हैं। वह यहां जमकर डांस कर रही हैं और लिप-सिंगिग भी करती नजर आ रही हैं। इस दौरान अपूर्वा फोन के कैमरे का फ्लैश ऑन करके वीडियो रिकॉर्ड करती दिखीं। उनके ऐसा करने से वहां मौजूद लोगों को कथित तौर पर परेशानी होने लगी। इसके बाद सुरक्षा गार्ड उन पर टॉर्च से लाइट लगाकर सीट पर जाने को कहता दिखा। वीडियो के अंत में अपूर्वा को कुछ कहती भी देखा जा सकता है। वो क्या कह रही है ये तो पूरी तरह क्लियर नहीं है,  लेकिन वो चिढ़कर कहती है कि मैं थप्पड़ मार दूंगी उनको।

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए फ्रेंच में लिखा गया, "POV: हम कॉन्सर्ट में थे और वो अपना वीडियो बना रही थी। सिक्योरिटी गार्ड ने उसे कहा कि वो अपनी सीट पर चली जाए, लेकिन उसने परवाह नहीं की।"

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगा दी क्लास

अर्पूवा मखीजा का कॉन्सर्ट में विवाद खड़ा करते हुए ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने एक बार फिर उनकी क्लास लगाना शुरू कर दी। एक यूजर ने कहा, "पैसों से क्लास नहीं खरीदी जा सकती।" दूसरे यूजर ने लिखा, "उनके फैंस को यह पसंद आएगा भले ही इसका मतलब हमारे देश को नीचा दिखाना हो।" एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "हमेशा की तरह घटिया व्यवहार। अब देखते हैं कि PR इसका बचाव कैसे करती है, यह कहकर कि वह अपनी बात कह सकती है और यह पितृसत्तात्मक व्यवस्था है जो उसे नीचे गिरा रही है।" अन्य यूजर ने कहा, "तुम लोगों ने इसको सिर पर चढ़ा लिया था।"

Advertisement

भद्दे कमेंट के चलते विवादों में घिरी थीं अपूर्वा

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent को लेकर रणबीर अल्लाहबादिया के कमेंट के बाद बीते दिनों बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। शो में भद्दा कमेंट करने को लेकर अपूर्वा भी कंट्रोवर्सी में घिर आई थीं। उनके इसके लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। साथ ही मामले को लेकर अपूर्वा मखीजा से महाराष्ट्र साइबर सेल ने पूछताछ भी कीं।

अपूर्वा हाल ही में आईं इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की हाल ही में OTT पर रिलीज हुईं फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आईं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें: '...और चुप नहीं रह सकता', डिप्रेशन से जूझ रहे सिंगर Amaal Mallik, परिवार से तोड़ा नाता; पैरेंट्स को क्यों ठहराया जिम्मेदार?
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 22:32 IST