अपडेटेड 17 September 2025 at 19:24 IST
‘बहुत परेशान हूं, क्या करूं…’; पवन सिंह की फूहड़ता का शिकार अंजलि राघव का अनिरुद्धाचार्य से सवाल, मिला ये जवाब
Anjali Raghav Meets Aniruddhacharya: पवन सिंह के वायरल वीडियो से सुर्खियों में आईं अंजलि राघव ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज से मुलाकात की जहां उन्होंने ट्रोलिंग को नजरअंदाज करने का उपाय पूछा।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Anjali Raghav Meets Aniruddhacharya: हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव हाल ही में सुर्खियों में आ गई थीं जब उनका भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ एक वीडियो वायरल हुआ। तबसे ही अंजलि राघव का नाम चर्चा में आ गया है। इस बीच, एक्ट्रेस ने हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज से मुलाकात की जहां उन्होंने ट्रोलिंग को नजरअंदाज करने का उपाय पूछा।
गौरतलब है कि बीते दिनों अंजलि राघव का एक वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उस वीडियो में वो पवन सिंह के साथ एक इवेंट में स्टेज पर खड़ी थीं। पवन सिंह बार-बार उनकी कमर छूने लगे जिससे एक्ट्रेस काफी अनकंफर्टेबल हो रही थीं। तब पवन को काफी ट्रोल किया गया था लेकिन सिंगर के कुछ फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने उल्टा अंजलि को ही घेर लिया।
अनिरुद्धाचार्य से अंजलि राघव का सवाल
पवन सिंह के जबरा फैंस उनकी उस शर्मनाक हरकत के बाद भी उनका ही बचाव कर रहे थे। इस घटना के बाद अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ दी थी और बताया कि कैसे लोग उल्टा उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि वो पवन की उस हरकत को एंजॉय कर रही थीं। अब इस ट्रोलिंग से हरियाणवी एक्ट्रेस काफी परेशान हो चुकी हैं।
उन्होंने अनिरुद्धाचार्य महाराज की सभा में सवाल किया कि कुछ जलने वाले लोग उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल करते हैं और मीम्स बनवाते हैं। अंजलि ने पूछा कि वो ऐसे लोगों को नजरअंदाज करें या उन्हें जवाब दें।
Advertisement
'लोगों ने माता सीता को भी नहीं छोड़ा'
अनिरुद्धाचार्य ने एक्ट्रेस को सलाह देते हुए एक कहावत का जिक्र किया- हाथी चला बाजार, कुत्ते लगे हजार। उन्होंने कहा कि 'जब हाथी अपनी मस्ती में चलता है तो कुत्ते भौंकते ही हैं, तो कुत्तों को क्या जवाब देना। कुत्तों को जवाब देने की जरूरत नहीं है'। अनिरुद्धाचार्य ने अंजलि से कहा कि ‘लड़ाई-झगड़े में मत उलझो, कोई मीम्स बनाए या कुछ भी करे, देख तो आपको ही रहा है’।
जब अंजलि ने कहा कि उन्हें इसी बात का सुकून है तो महाराज आगे कहते हैं- “परेशान मत हो, अच्छे काम करते रहिए। आगे बढ़ते रहिए। लोगों ने किसे छोड़ा? क्या लोगों ने माता सीता को छोड़ा, लोग खाए बिना रह सकते हैं लेकिन बोले बिना नहीं रह सकते। जब लोगों ने बोलने से सीता माता को नहीं छोड़ा तो क्या हमें और आपको छोड़ देंगे? उनका काम है बोलना, आलोचना करना, हमारा काम है अच्छे काम करना”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 19:24 IST