अपडेटेड 30 August 2025 at 17:00 IST
'थप्पड़ मारना चाहिए...', अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री, पवन सिंह ने भरे मंच पर की थी फूहड़ता- Video
Pawan Singh-Anjali Raghav: एक इवेंट में पवन सिंह को एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ आपत्तिजनक हरकत करते देखा गया। इसके बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Pawan Singh-Anjali Raghav: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। हाल ही में लखनऊ में हुए एक इवेंट में पवन सिंह को एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ आपत्तिजनक हरकत करते देखा गया। जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने सिंगर को बुरी तरह घेरना शुरू कर दिया। अब अंजलि राघव ने इस कंट्रोवर्सी के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
भरी सभा में मंच पर अपने साथ हुई इस घटिया हरकत का अंजलि राघव पर काफी गहरा असर पड़ा है। वो काफी परेशान हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ऐसी स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि असल में उस दिन हुआ क्या था।
अंजलि राघव ने खोली पवन सिंह की पोल!
अंजलि राघव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर कर अपना दुखड़ा जाहिर किया है। बता दें कि जब पवन सिंह ने उन्हें गलत तरीके से हाथ लगाया था तो उस समय अंजलि हंस रही थीं। उन्हें भी काफी ट्रोल किया गया और लोगों ने कहा कि उन्हें उसी समय पवन को जोरदार थप्पड़ लगाना चाहिए था। अब एक्ट्रेस ने हंसने की वजह का खुलासा किया है।
अंजलि ने कहा कि कैसे वीडियो देखने के बाद लोग सवाल उठा रहे थे और कह रहे थे कि वो खुद इसका मजा ले रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि शूटिंग पर सब नॉर्मल था। यही कारण है कि वो लखनऊ इवेंट पर जाने के लिए भी राजी हो गईं। हालांकि, मंच पर जब वो माइक पर पब्लिक से बात कर रही थीं, तब पवन ने कहा कि इधर कुछ लगा है। अंजलि को लगा कि शायद ब्लाउज का टैग लगा होगा तो वो हंसकर बात टालने लगी और कहा कि अभी रहने दो, बाद में वो देख लेंगी।
Advertisement
अंजलि राघव को धमकाया गया?
अंजलि ने आगे बताया कि कैसे वो बात को दबाने की कोशिश कर रही थीं लेकिन वो बार-बार कहते रहे कि कुछ लगा है जबकि वो मना कर रही थीं। अंजलि ने पब्लिक से बात पूरी की और बैकस्टेज जाकर अपनी टीम से पूछा जिन्होंने बताया कि कुछ नहीं लगा था। तब एक्ट्रेस को बहुत गुस्सा और रोना आया। उन्होंने कहा कि लखनऊ में लोग पवन सिंह को भगवान की तरह मानते हैं और उन्हें ही सपोर्ट करते।
अंजलि ने कहा कि कोई वहां उनका साथ क्यों देता। उन्होंने सोचा कि बैकस्टेज उनसे बात करेंगी। उन्होंने सोचा कि 1-2 दिन में मामला ठंडा हो जाएगा लेकिन ये काफी बड़ा हो गया। किसी ने उनका फोन नहीं उठाया। फिर अंजलि के पास किसी का फोन आया और उसने कहा कि पवन सिंह का PR काफी मजबूत है, ऐसे में वो उनके खिलाफ कुछ भी कहने या लिखने की सोचे भी ना।
Advertisement
अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री
एक्ट्रेस ने सोचा कि मामला शांत होगा तो वो पर्सनली पवन से बात करेंगी। अंजलि वीडियो में रोने लगती हैं और पूछती हैं कि ऐसी सिचुएशन में वो क्या करें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हरियाणा में हुआ होता तो उन्हें जवाब देने की जरूरत ही ना पड़ती, पब्लिक उन्हें जवाब दे देती। अंजलि ने कहा कि इस पूरी घटना से उन्हें ये सबक मिला है कि वो अब से कभी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 17:00 IST