अपडेटेड 4 March 2024 at 17:08 IST

Anant Radhika Pre Wedding: इवेंट के तीसरे दिन अंबानी परिवार ने की महाआरती, मन मोह लेगा नजारा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी के तीसरे दिन अंबानी फैमिली ने महाआरती की। जिसका नजारा सभी का मन मोह रहा है।

Follow : Google News Icon  
Ambani family Maha Aarti
अंबानी परिवार ने की महाआरती | Image: Varinder Chawla instagram

Anant Radhika Pre Wedding Ceremony Maha Aarti: गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से शुरू हुआ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का आज 3 मार्च को आखिरी दिन है। तीन दिनों तक चलने वाले इसे इवेंट में हर दिन के लिए ड्रेस कोड और थीम रखी गई थी। तीसरे दिन हेरिटेज इंडियन ड्रेस कोड था, जिसमें सभी पारंपरिक भारतीय कपड़ों में सेलिब्रेशन में शामिल हुए।

अनंत राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी के तीसरे दिन यानी आखिरी दिन दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहला गजवन में टस्कर ट्रेल्स था, जिसमें वहां मौजूद सभी मेहमान कैजुअल ड्रेस में शामिल हुए। इसके बाद शाम 6 बजे से दूसरे कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसे वैली ऑफ गॉड्स का नाम दिया गया। इसके खत्म होने के बाद अंबानी फैमिली ने महा आरती की जिसकी वीडियो लोगों का मन मोह ले रही है।

प्री वेडिंग सेरेमनी में मंत्रों के साथ हुई महाआरती

3 मार्च को यादगार बनाने के लिए अंबानी फैमिली की तरफ से अनंत और राधिका की हस्ताक्षर सेरेमनी रखी गई। हस्ताक्षर सेरेमनी से पहले महाआरती का आयोजन किया, जिसका वीडियो सामने आया है। जिसमें आरती का विशाल दृश्य बखूबी देखा जा सकता है। वहीं क्लिप में देखा जा सकता है कि मंत्रों के उच्चारण के साथ अंबानी फैमिली इवेंट के बीच में भव्य आरती कर रही है। प्री वेडिंग सेरेमनी में महाआरती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

आखिरी दिन ये सेलेब्स बांधेंगे शमां

Anant Radhika Pre Wedding Ceremony की आखिरी रात को यादगार बनाने के लिए इंडस्ट्री के बेस्ट सिंगर्स प्रीतम, श्रेया घोषाल, उदित नारायण, शान, सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान, मोनाली ठाकुर, अरिजीत सिंह, लकी अली और नीति मोहन को बुलाया गया है। वहीं बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड स्टार एकॉन भी इस शाम में अपनी आवाज से समां बांधते दिखेंगे। अंबानी फैमिली के इस इवेंट की हर तरफ चर्चा हो रही है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे...', राधिका-अनंत अंबानी ने जोरदार डांस से स्टेज पर लगाई आग; VIDEO

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 3 March 2024 at 23:25 IST