अपडेटेड 12 July 2024 at 12:39 IST

आज Anant-Radhika की शादी में लगेगा विदेशी मेहमानों का जमावड़ा, कार्दशियन सिस्टर्स भी होंगी शामिल

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: आज अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Follow : Google News Icon  
Kim Kardashian and Ambani Wedding
अनंत अंबानी की शादी में किम कार्दशियन | Image: Instagram

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: एशिया के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ आज यानी शुक्रवार, 12 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं। ये जोड़ा मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लेने के लिए तैयार है। खास बात ये हैं कि अनंत और राधिका की शादी में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई मेहमान शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं।

हाल ही में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी किम कार्दशियन और उनकी बहन क्लो कार्दशियन भी अंबानी परिवार की शादी में शामिल होने के लिए ही भारत  पहुंचीं। कार्दशियन सिस्टर्स के आने से हर किसी का ध्यान शादी में आने वाले अन्य विदेशी मेहमानों की लिस्ट पर है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अनंत और राधिका की शादी में कौन-कौन से विदेशी मेहमान शामिल होने वाले हैं।

अनंत-राधिका की शादी में विदेशी मेहमान

इंटरनेशनल सेलिब्रिटी किम कार्दशियन और उनकी बहन क्लो कार्दशियन के अलावा अनंत और राधिका की शादी में जॉन सीना, डेस्पासिटो सिंगर लुइस रोड्रिग्ज, कैलम डाउन फेम रेमा भी शामिल होने वाले हैं। इनके साथ ही ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन जैसे विदेशी प्रतिनिधियों के विवाह समारोह में शामिल हो सकते हैं।

वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ब्रिटिश पोडकास्टर जे शेट्टी, पूर्व स्वीडिश प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट, पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और फीफा के अध्यक्ष जियाननी इन्फेंटिनो भी इस शादी का हिस्सा बनेंगे।

Advertisement

बी-टाउन से इन सितारों को मिला शादी का न्योता

बता दें कि 12 जुलाई को होने जा रही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, राम चरण और रणबीर कपूर समेत कई अन्य दिग्गज सितारों को न्योता भेजा गया है। 

ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका ने की शिव शक्ति पूजा, जानिए इसका महत्व और लाभ

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 July 2024 at 12:39 IST