अपडेटेड 2 December 2024 at 16:34 IST
अमिताभ बच्चन ने बताया कहां पसंद है शॉपिंग करना, पुराना वीडियो वायरल
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अभिनेता अपनी कई पर्सनल जानकारी शेयर करते नजर आ रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अभिनेता अपनी कई पर्सनल जानकारी शेयर करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पुराना वीडियो ब्रिटिश टॉक शो का है, जिसमें बिग बी अपने पालतू पेट के नाम के साथ ही अपनी जन्मतिथि, लंबाई और पसंदीदा शॉपिंग एरिया भी बताते नजर आ रहे हैं।
'शोले' अभिनेता ने बताया
'शोले' अभिनेता ने बताया, "मेरा जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को हुआ और मेरी तुला राशि है। मेरी लंबाई 6 फीट 2 इंच है। वजन 82 किलोग्राम से थोड़ा अधिक है। जूते का साइज 9 है। कमर 34 इंच है और मुझे न्यू बॉन्ड स्ट्रीट पर खरीदारी करना पसंद है। अगर कोई मुझे गिफ्ट भेजना चाहता है, तो आपको वहीं से लाना होगा।"
शो में जब होस्ट ने उनसे कहा, "मारे पास सामंथा गिल का एक कार्ड है, जिसमें लिखा है, मैंने आपके डॉग्स को देखा है और मुझे लगता है कि वे बहुत प्यारे हैं। उनके नाम क्या हैं? मैं अपने डॉग का नाम रखना चाहती हूं और मुझे कोई नाम नहीं सूझ रहा है। क्या आप कोई नाम सुझा सकते हैं?
इस पर बिग बी ने कहा, "ठीक है, चलिए मेरे पेट्स के बारे में बात करते हैं। मेरे पास तीन डॉग्स हैं। दो अल्सेशियन और एक सेंट बर्नार्ड है। अल्सेशियन के नाम फ्रेंको और नीरो हैं और सेंट बर्नार्ड बर्ट्राम का नाम बर्टी है। यदि आपका पालतू पेट छोटा है तो मैं उनका पंजाबी नाम रखना चाहूंगा। जैसे ‘पिस्ती’।
Advertisement
दरअसल, 'पिस्ती' पंजाबी में किसी छोटी चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है और अगर यह बड़ा है तो आप उसका नाम गब्बर सिंह रख सकते हैं।"
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 2 December 2024 at 16:34 IST