अपडेटेड 2 December 2024 at 14:14 IST

सोमवार को शिव भक्ति में डूबे नजर आए अनुपम खेर, बोले- 'हर हर महादेव'

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को भगवान शिव से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को भक्ति में डूबी खूबसूरत झलक दिखाई है।

Anupam Kher
अनुपम खेर | Image: IANS

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को भगवान शिव से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को भक्ति में डूबी खूबसूरत झलक दिखाई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर कर ‘विजय 69’ फेम अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “हर हर महादेव, हर हर महादेव।” रील में अनुपम खेर भगवान शिव के सामने हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में महाकाल की आरती बज रही है।

अभिनेता सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं

दिग्गज अभिनेता सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और प्रशंसकों के साथ समय बिताने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं हैं। इससे पहले वर्सेटाइल अभिनेता ने फैंस को 'सुप्रभात' बोलने के साथ ही बेहद सकारात्मक पोस्ट शेयर की। उगते सूरज के साथ खुद की तस्वीरें शेयर कर ‘विजय’ ने लिखा, “आसमान की ओर देखो, अपने पंख फैलाओ और उड़ जाओ।” तस्वीरों में अनुपम खेर आसमान की ओर मुंह करके नदी के किनारे खड़े नजर आए।

Advertisement

अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की हालिया रिलीज ‘विजय 69’ में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा है। 'विजय 69' में शानदार एक्टिंग के बाद खेर अब निर्देशन की दुनिया में वापस कदम रख रहे हैं, जिसकी झलक उन्होंने हाल ही में दिखाई है। खेर ने सोनू निगम, एमएम कीरावन के साथ एक तस्वीर शेयर की।

अपकमिंग प्रोजेक्ट 'तन्वी द ग्रेट' के निर्देशन के साथ फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से कई मशहूर हस्तियां जुड़ी हैं। गीतकार कौसर मुनीर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अनुपम खेर ने इससे पहले कौसर मुनीर और एमएम कीरवानी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। खेर ने साल 2002 में उर्मिला मातोंडकर, फरदीन खान, अनिल कपूर, वहीदा रहमान स्टारर 'ओम जय जगदीश' का निर्देशन किया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें - ‘इंतहा हो गई इंतजार..’,घर में मृत पाई गईं कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 2 December 2024 at 14:14 IST