अपडेटेड 28 June 2024 at 23:26 IST

एंटीलिया पहुंचे मोहन भागवत का अंबानी परिवार ने यूं किया वेलकम, अनंत के संस्कारों ने जीता दिल; VIDEO

RSS प्रमुख मोहन भागवत जब एंटीलिया पहुंचे तो अंबानी परिवार खुद उनका स्वागत करने के लिए वहां आया। इस दौरान अनंत अंबानी वहां मौजूद लोगों का आशीर्वाद लेते नजर आए।

Follow : Google News Icon  
Mohan Bhagwat at Antilia
मोहन भागवत पहुंचे एंटीलिया | Image: Instagram

RSS Chief Mohan Bhagwat at Antilia: अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में अब कुछ दिनों का वक्त ही बाकी रह गया। 12 जुलाई को अनंत अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसके लिए पूरा अंबानी परिवार जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटा है।

अपने लाडले बेटे की शादी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे में वह खुद तैयारियों में जुटे हैं। शादी के कार्ड बांटने का सिलसिला भी जारी है।

एंटीलिया पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत

शादी की चल रही तैयारियों के बीच शुक्रवार (28 जून) को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एंटीलिया पहुंचे, जहां अंबानी परिवार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ कई और लोग भी मौजूद रहे। एंटीलिया में मोहन भागवत के स्वागत के दौरान अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा किया कि फिर उनकी संस्कारों की खूब तारीफें होने लगीं।

दरअसल, RSS प्रमुख मोहन भागवत जब एंटीलिया पहुंचे तो अंबानी परिवार खुद उनका स्वागत करने के लिए वहां आया। इस दौरान अनंत अंबानी वहां मौजूद लोगों का आशीर्वाद लेते नजर आए। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अनंत को मुख्य पुजारी के पैर छूते भी देखा जा सकता हैं। वीडियो में देखने मिल रहा है कि वह सभी का हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते है और फिर मुख्य पुजारी के झुककर पैर छूते हैं।

Advertisement

‘बड़े बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करते हैं अनंत’

वीडियो देख हर कोई अनंत के संस्कारों की खूब तारीफ करता नजर आ रहा है। वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि अनंत हमेशा बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करना नहीं भूलते।

वीडियो में मुकेश अंबानी भी एकदम सादगी भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। मुकेश अंबानी को व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए थे। वह सम्मान के साथ मेहमानों को अंदर ले जाते दिख रहे हैं। अंबानी परिवार की इसी सादगी और संस्कारों की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।

Advertisement

अनंत और राधिका की शादी का कार्ड सामने आ चुका है। इनकी शादी का मेन फंक्शन 12 जुलाई को होगा। वहीं, 14 जुलाई को रिस्पेशन रखा गया है।

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने चखा बनारस की चाट का स्वाद, पूछी रेसिपी तो दुकानदार ने जोड़ लिया हाथ VIDEO वायरल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 23:22 IST