अपडेटेड 25 June 2024 at 10:26 IST

नीता अंबानी ने चखा बनारस की चाट का स्वाद, पूछी रेसिपी तो दुकानदार ने जोड़ लिया हाथ VIDEO वायरल

Viral: अरबों की मालकिन जिस सादगी से दुकान में बैठकर चाट खा रही होती हैं और जिस तरह लोगों से मिलती हैं, उनका ये अंदाज हर किसी का दिल जीत लेता है।

Follow : Google News Icon  
Nita Ambani visit Banaras Chaat Shop
नीता अंबानी ने बनार में खाई चाट | Image: X- ANI

Nita Ambani Viral Video: भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के घर अब बहुत जल्द शहनाई बजने वाली है। उनके छोटे बेटे अनंत अबानी लेडी लव राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बधने को तैयार हैं। 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी होगी, जिसके लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही है।

मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी बीते दिन सोमवार (24 जून) को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने अपने बेटे की शादी का कार्ड भगवान शिव को अर्पित किया। उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्श किए और मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया। इसके साथ ही नीता अंबानी इस दौरान बनारस की चाट का स्वाद चखती नजर आई।

बनारस की मशहूर चाट की दुकान में पहुंची नीता अंबानी

नीता अंबानी को बनारस की एक दुकान में बैठक वहां की चाट का लुफ्त उठाते देखा गया। वो यहां बनारस की टमाटर चाट और आलू टिक्की खाते नजर आईं। इस दौरान उन्हें चाट का स्वाद इतना पसंद आया कि नीता ने दुकानदार से उसकी रेसिपी ही पूछ लीं। उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोर रहा हैं।

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नीता अंबानी को बनारस में मशहूर चाट की दुकान में कई लोगों के साथ बैठे देखा जा सकता है। उन्हें यहां चाट का स्वाद चखते देखा जा सकता है। नीता को चाट का जायका इतना पसंद आया कि उन्हें दुकानदार से इसकी रेसिपी पूछ ली।

Advertisement

दुकानदार से पूछा- कैसे बनाई चाट?

नीता ने दुकानदार से ये पूछा कि चाट को कैसे बनाया है। इस पर दुकानदार ने उन्हें बताता कि ये चाट तवे पर बना है। फिर नीता पूछती हैं कि इसमें क्या-क्या डाला है, जिस पर दुकानदार बताता है कि इसमें काफी सामान पड़ा है। मैदा भी डाला गया है। वह चाट खाती हैं और इसकी खूब तारीफ करती हैं।

अरबों की मालकिन जिस सादगी से दुकान में बैठकर चाट खा रही होती हैं और वहां मौजूद लोगों से अच्छे से मुलाकात करती हैं, उनका ये अंदाज हर किसी का दिल जीत लेता है। सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और उनकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

Advertisement

अजय देवगन के घर पहुंचे अनंत अंबानी

जहां मां नीता अंबानी वाराणसी में थीं, तो वहीं बीते दिन अनंत अंबानी को बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के घर के बाहर स्पॉट किया गया। अनंत खुद अपनी शादी का कार्ड लेकर अजय के घर पहुंचे और उन्हें अपनी वेडिंग में शामिल होने का न्योता दिया।

अनंत और राधिका की शादी का कार्ड सामने आ चुका है। इनकी शादी का मेन फंक्शन 12 जुलाई को होगा। वहीं, 14 जुलाई को रिस्पेशन रखा गया है।

यह भी पढ़ें: बच्चों को बताऊंगी ऐसा था हमारा प्यार… राधिका ने गाउन पर छपवाया अनंत अंबानी का दिया लव लेटर | PICS

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 June 2024 at 09:10 IST