अपडेटेड 14 August 2025 at 07:19 IST
Coolie review: Rajinikanth की फिल्म Coolie का तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ने किया रिव्यू, 74 साल के रजनीकांत ने एक्शन से मचाया गदर
Coolie Movie Review: तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने Rajinikanth की फिल्म Coolie का रिव्यू किया है। उन्होंने X पर रजनीकांत को सिनेमा में 50 साल पूरे करने की बधाई दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Coolie Movie Review: लोकेश कनगराज (Lokesh kanagaraj) द्वारा निर्देशित रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ट्विटर पर रजनीकांत के फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
फिल्म की घोषणा के बाद से ही 'कुली' भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है। हर टीजर और पोस्टर ने थलाइवा फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया था। रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है। रिव्यू में फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है। कुली में रजनीकांत के एक्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ने किया रिव्यू
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। उन्होंने X पर फिल्म देखने के बाद फिल्म का रिव्यू किया है। उन्होंने लिखा- “मुझे अपने सुपरस्टार रजनीकांत सर को फिल्म इंडस्ट्री में 50 शानदार साल पूरे करने पर बधाई देते हुए बेहद खुशी हो रही है। कल रिलीज हो रही उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली की एक झलक पाने का मौका मिला। मुझे इस दमदार और मनोरंजक फिल्म का भरपूर आनंद आया और मुझे यकीन है कि यह दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लेगी।”
देवा का रोल निभा रहे रजनीकांत
कुली की बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं। आमिर खान ने फिल्म में कैमियो रोल प्ले किया है। नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र और श्रुति हासन जैसे स्टार्स ने फिल्म को अपने किरदार से शानदार बना दिया है। रजनीकांत फिल्म में देवा का रोल निभा रहे हैं। वहीं आमिर खान दाहा के कैमियो रोल में हैं और नागार्जुन Simon के किरदार में निगेटिव रोल में हैं।
Advertisement
रजनीकांत के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे
अपनी मच अवेटेड फिल्म कुली की रिलीज के साथ ही रजनीकांत ने तमिल सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत के 50 साल पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म उनकी 50 साल पूरे होने पर एक यादगार उपलब्धि के तौर पर देखी जा रही है। दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने पहली बार 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई के बालचंदर की फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से सिल्वर स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। पिछले पांच दशकों में रजनीकांत ने तमिल, हिंदी, तेलुगु और अन्य भाषाओं की 165 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं सानिया चंडोक? जिससे अर्जुन तेंदुलकर ने की सगाई, इस बड़े घराने की बेटी बनेगी सचिन की बहू
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 06:59 IST