अपडेटेड 1 August 2025 at 16:38 IST
Dhadak 2 Review: 'सैयारा' के बाद एक और Love Story का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, सिद्धांत-तृप्ति की इंटेंस लव स्टोरी का X पर ऐसा है रिव्यूज
Dhadak 2 Review: प्यार और जज्बातों से भरपूर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' आखिरकार रिलीज हो गई है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया। जानते हैं फिल्म को कैसे मिल रहे हैं दर्शकों के रिव्यूज...
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Dhadak 2 X Review: 'सैयारा' के बाद एक और लव स्टोरी ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' आज (1 अगस्त) को रिलीज हुई। धड़क 2 में इंटेंस प्रेम कहानी के साथ जातिवाद जैसे गंभीर मुद्दे को भी दिखाया गया है। सैयारा के बाद क्या सिद्धांत और तृप्ति की ये फिल्म लोगों के दिलों को छू पाई? आइए जानते हैं इस फिल्म को जनता के कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं?
2018 में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' आई थीं, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अब 7 साल बाद फिल्म का सीक्वल आया। इस बार फिल्म में किरदार नए, कहानी नई है।
जातिवाद को छूती है ये फिल्म
एक था राजा-एक थी रानी, जात अलग थी खत्म कहानी… इस पर आधारित है धड़क 2 की कहानी। इसमें नीलेश और विधि की स्टोरी दिखाई गई है, जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, पर बवाल तब मचता है, जब अलग-अलग जाति के होने के कारण उनके प्यार पर संकट मंडराने लगता है। यह फिल्म समाज की उन कुरीतियों को उजागर करती है, जो आज भी कई तबकों को जकड़े हुए हैं।
'धड़क 2' का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था। अब फिल्म देख दर्शक एक्स पर अपना रिव्यू शेयर करते नजर आ रहे हैं।
Advertisement
एक्स पर मिल रहे ऐसे रिव्यूज
एक यूजर ने धड़क 2 का रिव्यू देते हुए देते हुए फिल्म को बोल्ड बताया। यूजर ने लिखा, "कुछ कहानियां आपके दिल को छू जाती हैं, कुछ आपके दिमाग पर असर डालती हैं... धड़क2 दोनों ही करती है। शहरों में जाति गायब नहीं है, यह सिर्फ एक नैतिक मुखौटे के पीछे छिपी है और यह फिल्म क्रूर ईमानदारी के साथ उस मुखौटे को उतार फेंकती है।"
वहीं दूसरे यूजर ने इसे सैयारा से बेहतर बताया। कई लोगों ने फिल्म देख सिद्धांत और तृप्ति के काम की जमकर तारीफ की।
Advertisement
वहीं, कुछ यूजर्स फिल्म की कमियों पर भी अपनी बात रखते नजर आए। एक ने कहा, "अच्छा एक्टिंग, औसत कहानी, दमदार संगीत। मूल फिल्म जैसा जादू नहीं है, लेकिन एक बार देखने लायक है।"
पहले दिन दिखा पाएगी कमाल?
धड़क 2 ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब अभी तक सैयारा की आंधी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से थमी नहीं है। इस बीच एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। वहीं, धड़क 2 के साथ ही अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 ने भी आज सिनेमाघरों में दस्तक दी। ऐसे में देखना होगा कि इस सबके बीच धड़क 2 कैसा परफॉर्म करती है?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 August 2025 at 16:20 IST