अपडेटेड 31 July 2025 at 10:43 IST

Kingdom X Review: ‘किंगडम’ से विजय देवरकोंडा का कमबैक रहा धमाकेदार? फिल्म देखकर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

Kingdom X Review: विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंगडम' आखिरकार थिएटर में रिलीज हो चुकी है। जानिए लोग इस एक्शन थ्रिलर को देखकर क्या बोल रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Kingdom X Review
Kingdom X Review | Image: X

Kingdom X Review: विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंगडम’ आखिरकार थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी द्वारा किया गया है। फिल्म ने आज यानि 31 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे देखने वालों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।

‘किंगडम’ ड्योलोजी का पहला पार्ट है जिसमें विजय देवरकोंडा के साथ साथ सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे ने भी अहम किरदार निभाया है। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले सोशल मीडिया पर आए ये रिव्यू पढ़ लीजिए।

विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ देख क्या बोले लोग?

एक सोशल मीडिया यूजर ने विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ को 5 में से 3 स्टार्स दिए हैं। उसने पहले हाफ को ‘सॉलिड’ बताया है लेकिन लिखा कि ‘दूसरा हाफ थोड़ा डगमगाया हुआ है’। उसने विजय के काम की तारीफ की और लिखा कि ‘क्लाइमैक्स थोड़ा बेहतर हो सकता था’। हालांकि, कुछ लोगों ने ‘किंगडम’ की जमकर तारीफ करते हुए लिखा है कि ‘विजय देवरकोंडा ने क्या कमाल का कमबैक किया है’।

एक यूजर ने लिखा कि ‘किंगडम एक एक्शन ड्रामा है जिसकी कहानी तो कमाल की है लेकिन एंड तक आते-आते फिल्म थोड़ी बोरिंग हो जाएगी’। एक फैन तो ये कहकर भड़क उठा कि इस फिल्म को केजीएफ से कंपेयर मत करो। बहुत से लोग फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिस के फैन हो गए हैं और विजय की एक्टिंग को जमकर सराह रहे हैं।

Advertisement

विजय देवरकोंडा को मिलेगी करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

शुरुआत के लिहाज से ‘किंगडम’ फिलहाल अच्छी स्थिति में दिख रही है। हाइप और सोशल मीडिया रिव्यू देखकर लग रहा है कि ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 17-19 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है। इन आंकड़ों के साथ यह फिल्म विजय देवरकोंडा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनने के लिए तैयार है। इससे पहले विजय की ‘लाइगर’ ने सबसे बड़ी ओपनिंग की थी जिसने पहले दिन 15.95 करोड़ रुपये कमाए थे।

ये भी पढे़ंः VIDEO: चोरी-छिपे डिनर डेट पर निकले सामंथा रुथ प्रभु-राज! पैपराजी को देख हैरान हुए फिल्ममेकर, गुस्से में दिखाईं आंखें

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 July 2025 at 10:43 IST