अपडेटेड 31 July 2025 at 08:44 IST

VIDEO: चोरी-छिपे डिनर डेट पर निकले सामंथा रुथ प्रभु-राज! पैपराजी को देख हैरान हुए फिल्ममेकर, 'गुस्से' में दिखाईं आंखें

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru: रिलेशनशिप रूमर्स के बीच सामंथा रुथ प्रभु ने धीरे-धीरे राज निदिमोरु के साथ खुल्लम-खुल्ला तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया है। इस बीच, दोनों को डिनर डेट पर जाते देखा गया।

Follow : Google News Icon  
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Dinner date
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Dinner date | Image: instagram

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru: साउथ स्टार सामंथा रुथ प्रभु को नागा चैतन्य से तलाक के बाद कथित तौर पर दोबारा प्यार हो गया है। उनका नाम मशहूर फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जाता है। दोनों भले ही इन डेटिंग रूमर्स पर शांत हो लेकिन उनकी आउटिंग और सोशल मीडिया पोस्ट देखकर कुछ और ही कहानी बयां होती है। इस बीच, उनकी कथित डिनर डेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पैपराजी को देख राज खफा होते नजर आ रहे हैं।

यशोदा स्टार सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर थोड़ा लो प्रोफाइल ही रखती हैं। हालांकि, बीते कुछ दिनों से उनकी डेटिंग लाइफ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। मीडिया के गलियारों में ऐसी चर्चा है कि वो ‘द फैमिली मैन’ के मेकर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं।

सामंथा रुथ प्रभु-राज निदिमोरु की डिनर डेट!

अब रिलेशनशिप रूमर्स के बीच सामंथा ने धीरे-धीरे राज के साथ खुल्लम-खुल्ला तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया है। इन तस्वीरों से इन अफवाहों को और हवा मिल जाती है और फैंस सवाल करते हैं कि क्या इनके जरिए एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। इस बीच, सामंथा और राज को साथ में मुंबई में स्पॉट किया गया। दोनों को एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया था। दोनों साथ में काफी खुश लग रहे थे।

पैपराजी को देख गुस्सा हुए राज निदिमोरु!

एक वीडियो में सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु को रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए देखा जा सकता है। जबकि दूसरे वीडियो में दोनों एक ही गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं। जो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि जैसे ही राज गाड़ी में बैठते हैं तो पैपराजी को देख वो थोड़ा सा खफा हो जाते हैं। वो शायद पैपराजी को देख हैरान रह जाते हैं। उनके पर्सनल मूमेंट को रिकॉर्ड करने के लिए राज पैपराजी को आंखें दिखाते भी नजर आए जबकि सामंथा अपने फोन में बिजी होती हैं। बता दें कि दोनों में से किसी ने भी डेटिंग रूमर्स की ना पुष्टि की है, और ना ही इनकार किया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः रूमर्ड बॉयफ्रेंड के कंधे पर सिर रखे नजर आईं सामंथा रुथ प्रभु, नागा से तलाक के बाद फिर दी प्यार ने दस्तक?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 July 2025 at 08:41 IST