अपडेटेड 18 July 2025 at 15:05 IST

Saiyaara Review: स्टार्स हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, पहली ही फिल्म से मारा जैकपॉट! रुला देगी कहानी, जानिए क्या बोली पब्लिक

Saiyaara Review in Hindi: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Follow : Google News Icon  
Saiyaara stars Ahaan Panday and Aneet Padda
Saiyaara review | Image: X

Saiyaara Review: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' दर्शकों के बीच जबरदस्त हाइप बनाने के बाद आखिरकार थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस रोमांटिक म्यूजिकल का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है जिसने एडवांस बुकिंग में ही इतिहास रच दिया। अब चूंकि ये फिल्म आज यानि 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो चलिए जान लेते हैं कि दर्शकों का रिस्पॉन्स कैसा है।

अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की ये डेब्यू फिल्म है जबकि अनीत पड्डा पहले काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ और वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डॉन्ट क्राई’ में नजर आ चुकी हैं। अगर आप भी फिल्म 'सैयारा' देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इसके सोशल मीडिया रिव्यू पढ़ लीजिए।

फिल्म 'सैयारा' छू पाई दर्शकों का दिल?

मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म 'सैयारा' को 4.5 स्टार्स देते हुए इसे ‘आउटस्टैंडिंग’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इसे देखकर सदाबहार रोमांस की याद आ जाएगी और ये बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। उन्होंने लीड एक्टर्स अहान और अनीत के परफॉर्मेंस को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि अहान को देखकर लग नहीं रहा कि ये उनकी पहली फिल्म है, वो आने वाले स्टार हैं। तरण ने कहा कि अहान और अनीत की केमिस्ट्री दिल को छू जाती है। लोग उनकी कहानी से खुद को अटैच कर पाएंगे। 

वहीं क्रिटिक्स सुमित काडेल ने अहान और अनीत को फ्यूचर बॉलीवुड स्टार्स बता दिया है। उन्होंने कहा कि 'सैयारा' आपको बहुत रुलाएगी इसलिए थिएटर में रुमाल ले जाना ना भूलना। उन्होंने ये भी कहा कि ये आराम से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। 

Advertisement

फिल्म 'सैयारा' देख नहीं रुकेंगे आंसू

एक यूजर ने कहा- “फिल्म 'सैयारा' ने मुझे रुला दिया। इसने मुझे फिर से दर्द और प्यार में यकीन करना सिखाया”। दूसरा यूजर लिखता है- “बॉलीवुड में जिस नयेपन को हम खोज रहे थे, वो ‘सैयारा’ में देखने के लिए मिल रहा है”। तीसरे ने कमेंट किया- “इतनी सिंपल सी कहानी को कितनी खूबसूरती से दिखाया है। वाह फिल्म ने दिल छू लिया”। 

सोशल मीडिया पर फिल्म 'सैयारा' के रिव्यू तो जबरदस्त देखने के लिए मिल रहे हैं। लगता है कि बॉलीवुड जिस रोमांटिक फिल्मों के लिए जाना जाता था, लंबे समय बाद आखिरकार दर्शकों को वहीं देखने के लिए मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ये 20 करोड़ रुपये के आसपास की ओपनिंग से बड़े से बड़े सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Saiyaara Box Office: ओपनिंग से ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेगी अहान पांडे की फिल्म? अजय देवगन-अक्षय कुमार की मूवीज पर खतरा!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 13:25 IST