अपडेटेड 25 September 2025 at 10:29 IST

OG X Review: किसी ने बताया ब्लॉकबस्टर, तो किसी ने... लोगों को कैसी लगी पवन कल्याण की ओजी? फर्स्ट डे- फर्स्ट शो देख ये बोली पब्लिक

They Call Him OG Reviews: साउथ स्टार पवन कल्याण और एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म का लंबे समय से बज बना हुआ था। जानते हैं एक्स पर फिल्म को कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं?

Follow : Google News Icon  
Pawan Kalyan OG Review
Pawan Kalyan OG Review | Image: Social

OG Movie Review: पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' का काफी समय से बज बना हुआ था। फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार खत्म हुआ। फिल्म आज (25 सितंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ओजी में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी भी अहम रोल में है, जो तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। इमरान का फिल्म में किरदार नेगिटिव है। ओजी रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज की बाढ़ आ गई है। आइए जानते हैं फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देख क्या कर रही है पब्लिक?

इस एक्शन क्राइम फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है और वही इसके राइटर भी हैं। ओजी डीवीवी दानय्या ने डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है।

विलेन के रोल में हैं इमरान हाशमी

फिल्म में पवन कल्याण ओजस गंभीर (OG) का किरदार निभा रहे हैं और इमरान गैंगस्टर ओमी भाऊ के रोल में हैं। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि ओजस एक दशक बाद मुंबई लौटते हैं, जहां उनका सामना अपने पुराने राइवल गैंगस्टर ओमी भाऊ से होता है। मूवी में प्रियंका अरुल मोहन को कान्मनी के रोल में देखा जा सकता है। अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आ रहे हैं।

ओजी को मिल रहे ऐसे रिव्यूज

सोशल मीडिया पर अब तक फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिलते हुए नजर आ रहे हैं। जहां फिल्म के रिलीज होते ही पवन कल्याण के फैंस तो खुशी से झूम उठे। वो सिनेमाघरों के बाहर पटाखे फोड़कर जश्न मनाते भी दिखे।

Advertisement

एक्स (ट्विटर) पर किसी ने फिल्म का रिव्यू देते हुए इसे वन मैन शो बताया। तो कोई फिल्म में इमरान हाशमी की एक्टिंग की भी तारीफ करता नजर आए। हालांकि इस फिल्म ने कई लोगों को निराश भी किया। वो इसे डिजास्टर बताते नजर आए।  

एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए इसे 5 में से 5 स्टार दिए और ब्लॉकबस्टर बताया। तो दूसरे यूजर ने फिल्म का फर्स्ट हाउफ से लेकर क्लाइमेक्स और इंटरवल तक सबकुछ धमाकेदार बताया।

Advertisement

यूजर ने बताया फिल्म को मेंटल टॉर्चर

एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू देते हुए इसे मेंटल टॉर्चर बताया। दूसरे ने ओजी को एक एवरेज फिल्म बताया। उसने लिखा, "सुजीत ने स्केल और एक्शन को बखूबी संभाला है, लेकिन साहो की तरह इसमें भी ड्रामा की गहराई की कमी है और स्क्रीनप्ले बहुत धीमा है। पवन कल्याण के फैंस के लिए बेहतरीन फैन सर्विस मोमेंट्स थे, लेकिन इमरान ने निराश किया।"

कुल मिलाकर फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। वहीं, इस बीच फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि ओजी पहले दिन बड़ा धमाका करेगी। फिल्म 150 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग कर सकती है। एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। ये पवन कल्याण के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बन सकती है।

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म की 100 करोड़ के क्लब में धांसू एंट्री, 6वें दिन ऐसा रहा हाल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 September 2025 at 10:29 IST