
अपडेटेड 25 September 2025 at 08:15 IST
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म की 100 करोड़ के क्लब में धांसू एंट्री, 6वें दिन ऐसा रहा हाल
Jolly LLB 3 Box Office Collection: दोनों जॉली मिलकर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रहे हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली LLB 3 6 दिनों के अंदर 100 करोड़ के क्लब में धांसू एंट्री मार चुकी है। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच गया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की Jolly LLB 3 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई जरूर गिरी, लेकिन तब भी ये फिल्म हर दिन कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है।

फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। जॉली एलएलबी 3 घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ग्लोबल लेवल पर भी धमाल मचाती नजर आ रही है। वर्ल्डवाइड फिल्म महज 6 दिनों के अंदर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
Advertisement

पहले बात घरेलू बॉक्स ऑफिस की करते हैं। 6 दिनों में फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच गई है।

Jolly LLB 3 ने 12.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी। वीकेंड पर फिल्म ने खूब नोट छापे। दूसरे दिन इसने 20 करोड़, तो रविवार को तीसरे दिन 21 करोड़ की कमाई कर डाली।
Advertisement

वीकेंड खत्म होने के बाद जॉली एलएलबी 3 की कमाई गिरने लगी। सोमवार (22 सितंबर) को फिल्म महज 5.5 करोड़ ही कमा पाई। मंगलवार को कलेक्शन में थोड़ा उछाल आया और फिल्म ने 6.5 करोड़ रुपये कमाए।

वहीं, बुधवार को फिर इसमें गिरावट देखने मिली। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक जॉली LLB 3 ने 6वें दिन 4.25 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। इस तरह 6 दिनों के अंदर फिल्म ने 69.75 करोड़ का कारोबार किया है। 

वहीं, अब Jolly LLB 3 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ग्लोबल लेवल पर अच्छा परफॉर्म किया है। फिल्म ने 6 दिनों में 101.5 करोड़ रुपये का कारोबार दुनियाभर में कर लिया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 September 2025 at 08:15 IST