अपडेटेड 14 August 2025 at 10:36 IST

War 2 X Review: ब्लॉकबस्टर या सिरदर्द, दर्शकों को कैसी लगी ऋतिक-NTR की वॉर 2? फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देख क्या बोली पब्लिक

Hrithik Roshan- Junior NTR War 2 X Review: वॉर 2 की रिलीज से पहले से ही सोशल मीडिया पर यह फिल्म लगातार ट्रेंड कर रही है। एक्स पर फिल्म को लेकर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है। जानते हैं वॉर 2 देख क्या बोल रहे हैं लोग?

Follow : Google News Icon  
War 2 Movie X Review
War 2 Movie X Review | Image: X

War 2 X Review: स्वतंत्रता दिवस से पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में बड़ा धमाका हुआ। ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की स्पाई यूनिवर्स 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' आज थिएटर में रिलीज हो गई। दोनों ही फिल्मों का लंबे वक्त से हाईप बना हुआ था और फैंस बेसब्री से इनके रिलीज का इंतजार कर रहे थे।

वॉर का पहला पार्ट 2019 में आया था। फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी थी। वॉर 2 में ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर के रोल में वापसी की है। इसमें जूनियर NTR और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं। फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में फैंस इसे देखने के लिए उमड़ रहे हैं। साथ ही साथ वो सोशल मीडिया पर वॉर 2 का रिव्यू भी शेयर करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं वॉर 2 देखने के बाद क्या कह रही है पब्लिक?

जूनियर NTR से भिड़े ऋतिक रोशन

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी वॉर 2 से साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR ने बॉलीवुड में अपना धमाकेदार डेब्यू किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन फिर मेजर कबीर धालीवाल के रोल में नजर आ रहे हैं, जो खतरनाक मिशन पर हैं। जूनियर NTR (विक्रम) उनके दुश्मन के रोल में हैं। बताया जाता है कि फिल्म 400 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनकर तैयार हुई। ऐसे में फैंस इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं।वॉ

वॉर 2 की रिलीज से पहले से ही सोशल मीडिया पर यह फिल्म लगातार ट्रेंड कर रही है। एक्स पर फिल्म को लेकर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है। ज्यादातर लोग फिल्म को बढ़िया रिव्यू देते नजर आ रहे हैं। वो वॉर 2 को अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। थिएटर में फिल्म देख लोग जमकर सीटियां बजाते नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ दर्शक ऐसे भी हैं, जिन्हें यह फिल्म खास पसंद नहीं आई।

Advertisement

एक्स पर फिल्म को मिले मिक्स रिव्यूज

एक्स पर एक यूजर ने वॉर 2 देख इसका रिव्यू देते हुए लिखा, "ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लोड हो रहा है। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन का जलवा है। आखिरी 25 मिनट वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। पोस्ट क्रेडिट देखना न भूलें। म्यूजिक वाकई लाजवाब है।" यूजर ने वॉर 2 को 5 में से 4.5 स्टार दिए।

दूसरे यूजर ने लिखा, "कबीर के रोल में ऋतिक रोशन- फुल स्वैग और पॉवर, जूनियर एनटीआर ने अपनी असली इंटेंसिटी से कई सीन चुरा लिए, कियारा आडवाणी ने एक जबरदस्त एक्शन रोल में चौंका दिया। बढ़िया फिल्म, अद्भुत VFX और रोंगटे खड़े कर देने वाला BGM।"

Advertisement

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी रहे, जिन्हें यह वॉर 2 पसंद नहीं आई। एक यूजर ने तो इसे सिरदर्द तक बता दिया।

सबकी नजरें फिलहाल वॉर 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन की टिकी हैं। 2019 में आई वॉर ने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी। ऐसे में वॉर 2 से भी ऐसी ही उम्मीदे हैं। देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर वॉर की ओपनिंग कैसी रहती है और क्या ये रजनीकांत की 'कुली' को पीछे छोड़ पाती है?

यह भी पढ़ें: Coolie review: Rajinikanth की फिल्म Coolie का तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ने किया रिव्यू, 74 साल के रजनीकांत ने एक्शन से मचाया गदर
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 August 2025 at 10:36 IST