अपडेटेड 21 October 2025 at 13:56 IST
Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: प्यार, दर्द और जुनून... हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की इंटेंस लव स्टोरी को देख क्या बोले लोग?
Ek Deewane Ki Deewaniyat Review in Hindi: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जान लेते हैं कि लोगों को ये इंटेंस लव स्टोरी कितनी पसंद आ रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' आज यानि 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म एक रोमांस ड्रामा है जिसे लेकर रिलीज से पहले ही अच्छी खासी हाइप बनी हुई थी। अब आखिरकार ये थिएटर में आ चुकी है तो चलिए जान लेते हैं कि ये लोगों को कितनी पसंद आ रही है।
हर्षवर्धन राणे इससे पहले भी एक इंटेंस लव स्टोरी ‘सनम तेरी कसम’ में दिख चुके हैं जिसमें उनके परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था। अब वो फिर से ऐसा ही एक रोमांस ड्रामा 'एक दीवाने की दीवानियत' लेकर आ गए हैं, तो फैंस इसे देखने के लिए भी खासा उत्साहित हैं।
'एक दीवाने की दीवानियत' जीत पाई लोगों का दिल?
मशहूर ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने 'एक दीवाने की दीवानियत' को पॉजिटिव रिव्यू दिया है। उन्होंने कहा कि ‘इसमें ड्रामा और म्यूजिक भरपूर है और ये प्यार, दर्द और जुनून से भरी ऐसी फिल्म है जो आपको जरूर देखनी चाहिए’। उन्होंने ये भी लिखा कि हीरो का ऑब्सेशन दर्शकों को फिल्म ‘डर’ की याद दिला देगा।
वहीं अन्य यूजर लिखती है कि 'एक दीवाने की दीवानियत' एक इंटेंस म्यूजिकल लव स्टोरी बनने की कोशिश करती है, लेकिन ‘ओवरड्रैमेटिक और प्रिडिक्टेबल’ है। उसने पहले हाफ की तारीफ की लेकिन कहा कि दूसरे हाफ को जबरदस्ती खींचा गया है।
Advertisement
एक दर्शक ने लिखा कि गानों और बैकग्राउंड म्यूजिक ने समां बांध दिया जबकि कुछ लोगों को इसके डायलॉग काफी भा रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने इन डायलॉग को ‘ओल्ड फैशन और क्रिंज’ भी बता दिया है। एक यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए लिखता है कि हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री कमाल लग रही है। म्यूजिक फिल्म का यूएसपी है और सचमुच काफी अच्छा है।
'एक दीवाने की दीवानियत' देखने लायक है?
अन्य यूजर ने 'एक दीवाने की दीवानियत' पर अपनी राय देते हुए लिखा- “कमजोर पहले हाफ के बाद दूसरे हाफ में कुछ सुधार देखने के लिए मिला। हर्ष और सोनम काफी बढ़िया लग रहे हैं लेकिन कमजोर लेखन और डायरेक्शन की वजह से दोनों कभी-कभी ओवर दिखने लगते हैं”।
Advertisement
हालांकि, एक यूजर ने फिल्म को ‘सीरियल’ भी बता दिया। उसने लिखा- “कम से कम म्यूजिक तो अच्छा है। 'एक दीवाने की दीवानियत' में वाकई दो घंटे में हजार एपिसोड दिखाए गए हैं”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 October 2025 at 13:56 IST