अपडेटेड 21 October 2025 at 13:09 IST

Thamma Review: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की वैम्पायर लव स्टोरी जीत रही दिल, क्लाइमैक्स ने उड़ाए होश

Thamma Review in Hindi: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' में दर्शकों को वैम्पायर की 'खूनी प्रेम कहानी' देखने को मिलेगी जिसे सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिव्यू मिल रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Thamma X Review
Thamma X Review | Image: X

Thamma Review: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में आ चुकी है और आते ही इसने दिवाली पर धमाका मचा दिया। ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। अब 'थामा' देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पहले रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।

आदित्य सरपोतदकर द्वारा निर्देशित 'थामा' में इस बार दर्शकों को वैम्पायर की खूनी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी जिसमें आयुष्मान और रश्मिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने भी अहम किरदार निभाया है।

'थामा' को देख लोगों के उड़े होश

ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने 'थामा' को विनर बताया और लिखा कि इसमें हंसी, सुपरनैचुरल और रोमांस का भरपूर मिश्रण था। उन्होंने कहा कि फिल्म का सस्पेंस होश उड़ा दोगा। ये फिल्म क्लाइमैक्स तक आपका ध्यान खींचे रखेगी।

एक अन्य यूजर ने 'थामा' को ‘परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर’ बताया और लिखा कि ‘इसमें मौजूद ह्यूमर और हॉरर कमाल का कॉम्बो है’। एक दर्शक ने फिल्म के फनी पंच लाइन और म्यूजिक की तारीफ की। लोगों को खासतौर पर फिल्म का एंड काफी पसंद आ रहा है।

Advertisement

क्या देखने लायक है फिल्म ‘थामा’?

फैंस ‘थामा’ को दिवाली का ‘परफेक्ट तोहफा’ बता रहे हैं। उनका कहना है कि इसकी कहानी आपको अट्रैक्ट कर लेगी और एक के बाद एक आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न आपको बोर नहीं होने देंगे। हालांकि, इस बीच कुछ लोगों ने फिल्म के पहले हाफ को ‘थोड़ा बोरिंग’ भी बताया है। लोगों ने खासतौर पर फिल्म के मेन लीड आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की तारीफ की है और इसे उनके चैलेंजिंग रोल में से एक बताया। कुल मिलाके लोगों का रिव्यू देखकर लग रहा है कि फिल्म ‘थामा’ लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है।

ये भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आ रही Thamma! मेकर्स ने अपनाई Stree 2 जैसी स्ट्रैटेजी, 2 साल बाद हिट देंगे आयुष्मान खुराना?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 October 2025 at 13:09 IST