अपडेटेड 31 January 2025 at 11:54 IST
Deva Review: पैसा वसूल है एक्शन थ्रिलर या पड़ गई ढीली? दर्शकों को कैसी लगी शाहिद कपूर की फिल्म, जरूर पढ़ें
Deva Review: फिल्म 'देवा' में शाहिद कपूर रफ एंड टफ पुलिसवाले के किरदार में जच रहे हैं। अगर आप फिल्म देखने का सोच रहे हैं तो पहले ये सोशल मीडिया रिव्यू पढ़ लें।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Deva Review: एक समय पर बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रहे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अब एक्शन पैक्ड अवतार में आ चुके हैं। उनकी फिल्म ‘देवा’ आखिरकार 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में वो साउथ ब्यूटी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ‘देवा’ में फैंस को शाहिद का एक अलग ही अंदाज देखने के लिए मिल रहा है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि शाहिद कपूर का ये नया अवतार फैंस को लुभाने में कामयाब रहा या नहीं।
रफ एंड टफ पुलिसवाले के किरदार में शाहिद कपूर जच रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर और गाने को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ‘देवा’ का निर्देशन मशहूर मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज द्वारा किया गया है जिसमें भरपूर एक्शन देखने के लिए मिल रहा है।
शाहिद कपूर की ‘देवा’ फैंस को कितनी पसंद आई?
अगर आप भी फिल्म ‘देवा’ देखने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले सोशल मीडिया पर आ रहे इसके रिव्यू पढ़ लें। एक यूजर ने ‘देवा’ को एक रोलरकोस्टर राइड बता दिया जिसे किसी भी कीमत पर मिस नहीं किया जा सकता। उन्होंने लिखा कि फिल्म दर्शकों के होश उड़ा देगी। वहीं दूसरा यूजर रिएक्शन देते हुए एक्स पर पोस्ट करता है- ‘पुलिसवाले के रूप में शाहिद ने अपने करियर का सबसे बढ़िया रोल दिया है’। उसने फिल्म के म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी की भी तारीफ की है।
हालांकि, एक यूजर ने ‘देवा’ का नेगेटिव रिव्यू भी दे डाला। उसने लिखा कि ‘फिल्म कई पैमानों पर खरी उतरने में नाकामयाब रही और दर्शकों से रिलेट नहीं कर पाई’। उसने लिखा कि ‘देवा एक्शन थ्रिलर कम और कोरियन ड्रामा ज्यादा लग रही थी’। एक यूजर ने शाहिद के परफॉर्मेंस को ‘कमजोर’ करार दिया है। यहां देखें कुछ लोगों के रिएक्शन-
Advertisement
क्या देखने लायक है फिल्म ‘देवा’?
फिल्म एक विद्रोही पुलिसवाले के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार शाहिद कपूर ने निभाया है। उसे एक हाई-प्रोफाइल मामले को सुलझाने का काम सौंपा जाता है लेकिन जैसे-जैसे वो केस की गहराई में उतरता है, वैसे-वैसे धोखे, विश्वासघात और एक खतरनाक साजिश की परतें खुलती जाती हैं। शाहिद के कॉप एंटरटेनर ‘देवा’ को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर रिएक्शन पॉजिटिव हैं। अबतक सामने आए रिव्यू से ये तो क्लियर हो चुका है कि अगर आप शाहिद कपूर के डाई हार्ड फैन हैं तो आपको उनका ये नया हटके अवतार किसी भी सूरत में मिस नहीं करना चाहिए।
ये भी पढे़ंः Sky Force Day 7: बॉक्स ऑफिस पर चला अक्षय कुमार का जादू, एक ही हफ्ते में बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 January 2025 at 11:43 IST