अपडेटेड 31 January 2025 at 07:47 IST
Sky Force Day 7: बॉक्स ऑफिस पर चला अक्षय कुमार का जादू, एक ही हफ्ते में बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
Sky Force Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने अपने एक वीक के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना लिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sky Force Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉक्स ऑफिस पर कमबैक करते नजर आ रहे हैं। फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
12.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म का पहले वीकेंड में कलेक्शन बढ़ने लगा था। हालांकि, मंडे टेस्ट के बाद से इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने सात दिनों के बाद कितना कमाया
संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं। इसमें निमरत कौर और सारा अली खान ने भी अहम किरदार निभाया है। इस बीच, फिल्म के सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ गया है जो ठीकठाक है।
Sacnilk के आंकड़ों की माने तो, फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने मंडे टेस्ट में केवल सात करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद इसके कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। फिल्म ने मंगलवार को 5.75 करोड़ रुपये कमाए थे। बुधवार को थोड़ी ग्रोथ दिखाई और ‘स्काई फोर्स’ ने 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब इसने रिलीज के बाद सातवें दिन यानि गुरुवार को करीब 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 86.50 करोड़ रुपये हो गया है।
Advertisement
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के 86.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ खिलाड़ी कुमार ने एक बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उसने यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है जो बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ रुपये के साथ हिट हो गई थी। अब ‘स्काई फोर्स’ ने कोविड के बाद देशभक्ति की इकलौती हिट फिल्म को पछाड़ दिया है।
ये भी पढे़ंः Sky Force Day 6: छठे दिन भी नहीं दिखी कमाई में ग्रोथ, 100 करोड़ के क्लब से कितना दूर अक्षय कुमार?
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 January 2025 at 07:47 IST