अपडेटेड 30 January 2025 at 06:50 IST
Sky Force Day 6: छठे दिन भी नहीं दिखी कमाई में ग्रोथ, 100 करोड़ के क्लब से कितना दूर अक्षय कुमार?
Sky Force Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sky Force Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हालिया रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए आज सात दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में शानदार कलेक्शन किया है लेकिन जैसे ही मंडे के बाद वीक शुरू हुआ, इसके बॉक्स ऑफिस नंबर में गिरावट देखी जा रही है।
संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से बढ़िया रिव्यू मिले हैं। यही कारण है कि ये खिलाड़ी कुमार की पिछली कुछ रिलीज फिल्मों से बेहतर कमाई कर रही है।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने छठे दिन कितने कमाए?
वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दिन पर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। मंडे टेस्ट में सात करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ने अगले दिन यानी मंगलवार को 17.86% गिरावट के साथ करीब 5.75 करोड़ रुपये कमाए थे। फिर बुधवार को भी इसने जरा भी ग्रोथ नहीं दिखाई है। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। इसके बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80.75 करोड़ रुपये हो चुका है।
दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंटर करेगी ‘स्काई फोर्स’?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को करीब 160 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है। 80.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसने अपना आधा बजट रीकवर कर लिया है। जिस स्पीड में फिल्म आगे बढ़ रही है, हो सकता है कि इस वीकेंड के खत्म होने तक ये 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाए।
Advertisement
अगर ऐसा हो गया तो ये अक्षय कुमार के करियर के लिए एक बड़ा माइलस्टोन होगा जिन्होंने 2023 में रिलीज हुई OMG 2 के बाद एक भी 100 करोड़ी फिल्म नहीं दी है।
ये भी पढ़ेंः Sky Force Day 3: अक्षय कुमार के लिए काम कर गया देशभक्ति फैक्टर! ओपनिंग वीकेंड से बना डाले ये रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 06:50 IST