अपडेटेड 12 December 2025 at 13:03 IST

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Movie Review: मजेदार कॉमेडी से भरपूर है कपिल शर्मा की मूवी, फैंस बोले-बिना लॉजिक लगाए देखिए फिल्म

अगर आप कपिल शर्मा के फैन हैं, हल्की-फुल्की कॉमेडी पसंद करते हैं और सिर्फ हंसने के मूड में हैं, तो ‘किस किसको प्यार करूं 2’ आपके लिए ठीक-ठाक एंटरटेनमेंट वाली फिल्म है।

Follow : Google News Icon  
bollywood movie kis kisko pyaar karoon 2 review on social media by fans
kis kisko pyaar karoon 2 review | Image: Social Media

Kapil Sharma Movie Review: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं  2’ के साथ दर्शकों को हंसाने लौट आए हैं। पहली फिल्म की तरह इस सीक्वल में भी कन्फ्यूजन, गलतफहमियां, झूठ और कॉमेडी का तड़का भरपूर देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं कुछ लोगों को फिल्म खूब पसंद आई, तो कुछ इसे “लॉजिक-फ्री फन” बता रहे हैं। इसके अलावा काफी मिक्स रिएक्शन देखने को मिला है।  तो चलिए जानते हैं कैसी है ये फिल्म और क्या कह रहे हैं दर्शक।

‘किस किसको प्यार करूं  2’  की कहानी कैसी है?

 फिल्म की कहानी कपिल शर्मा के किरदार कुमार शिवराम कृष्णा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इस बार भी तीन पत्नियों और एक गर्लफ्रेंड के बीच उलझा हुआ दिखाई देता है। पहली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए, इसमें नए ट्विस्ट, नए झूठ और नए कन्फ्यूजन जोड़ दिए गए हैं।
हर किसी से सच छिपाने के चक्कर में वह कई झूठ बोलता है। फिर छोटे-छोटे झूठ बड़े झंझट में बदल जाते हैं और इन्हीं उलझनों में से निकलती है कॉमेडी कहानी में लॉजिक कम है, मजा ज्यादा है।

एक्टिंग की बात करें

कपिल शर्मा अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में हंसी से भरपूर पंचलाइन देते नजर आते हैं। फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने छोटे-छोटे सीन में भी जान डाल दी है। सपोर्टिंग कास्ट ने भी ठीक-ठाक काम किया है। हालांकि कुछ जगह एक्टिंग ओवर लगती है, लेकिन यह कॉमेडी फिल्म होने की वजह से चल भी जाती है।
डायरेक्शन और म्यूजिक

डायरेक्शन हल्का-फुल्का है और कई सीन्स बिना किसी तर्क के दिखाए गए हैं। म्यूजिक ठीक-ठाक है, दो–तीन गाने आकर्षित करते हैं और कॉमेडी माहौल को बढ़ाते हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया रिव्यू

फिल्म के रिलीज होते ही ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर दर्शकों ने अपनी राय रखनी शुरू कर दी। कुछ प्रमुख रिएक्शन इस तरह हैं:

पॉजिटिव रिएक्शन

Advertisement
  • “कपिल शर्मा की कॉमेडी ने हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।” 
  • “लॉजिक के लिए मत जाना, सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए जाओ।”
  • “फैमिली के साथ देखने लायक फन-फिल्म।”
Uploaded image

नेगेटिव रिएक्शन

फिल्म में कहानी नहीं, सिर्फ कन्फ्यूजन है।” “स्क्रिप्ट थोड़ी और स्ट्रॉन्ग हो सकती थी।”

कुल मिलाकर दर्शकों का कहना है कि फिल्म में दिमाग न लगाएं, बस सीट पर बैठकर चिल करें और कपिल की कॉमेडी का आनंद लें।


अगर आप कपिल शर्मा के फैन हैं, हल्की-फुल्की कॉमेडी पसंद करते हैं और सिर्फ हंसने के मूड में हैं, तो ‘किस किसको प्यार करूं 2’ आपके लिए ठीक-ठाक एंटरटेनमेंट वाली फिल्म है। लेकिन अगर आप मजबूत कहानी और लॉजिकल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस ढूंढ रहे हैं, तो यह फिल्म शायद आपको निराश करे।

यह जरूर पढ़ें: Kis KisKo Pyaar Karoon 2: कपिल की फिल्म को मिला देसी गर्ल का सपोर्ट
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 13:03 IST