अपडेटेड 12 December 2025 at 09:50 IST

Kis KisKo Pyaar Karoon 2: देखना तो बनता है...कपिल शर्मा की फिल्म को मिला प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट, बोलीं- मजेदार

कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करुं 2’ पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है। प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट से फिल्म को और भी ज्यादा बज मिल गया है। ट्रेलर देखकर साफ है कि यह फिल्म कॉमेडी और गड़बड़ियों का धमाल लेकर आ रही है।

Follow : Google News Icon  
priyanka-chopra-supports-kapil-sharmas-film kis-kisko-pyaar-karoon-2-bollywood movie
प्रियंका चोपड़ा ने किया कपिल शर्मा की फिल्म को सपोर्ट, कहा... | Image: Social Media

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करुं 2’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह मजेदार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 12 दिसंबर 2025 यानी आज के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के रिलीज से पहले ही कपिल को बॉलीवुड की देसी गर्ल, प्रियंका चोपड़ा का खास सपोर्ट मिल गया है। आइये जानते हैं क्या है पूरी कहानी-

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ट्रेलर, बताया “बहुत फनी”

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और कपिल की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि "यह देखना तो बनता है! यह बहुत मजेदार है"

“Yeh toh dekhna banta hai! It’s too funny.”

Uploaded image

साथ ही उन्होंने कपिल और उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। प्रियंका का यह सपोर्ट फिल्म की टीम के लिए बड़ी खुशी की बात है।

Advertisement

‘किस किसको प्यार करुं 2’ का के ट्रेलर की खासियत क्या है?

इस ट्रेलर में आपको दोगुनी मस्ती और तिगुना कन्फ्यूजन देखने को मिलने वाला है।  ट्रेलर में कपिल शर्मा पहले से भी ज्यादा कन्फ्यूजन में नजर आ रहे हैं। कभी निकाह, कभी फेरे, तो कभी चर्च में vows…
कपिल हर धर्म की शादी में फंसते जा रहे हैं और एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार पत्नियों के चक्कर में उलझ जाते हैं! ट्रेलर ड्रामा, कॉमेडी और मस्ती से भरपूर है, जो बताता है कि यह फिल्म पूरा परिवार एक साथ बैठकर एन्जॉय कर सकता है।

कपिल ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा

Advertisement

“4 wives…!! Don’t try this at home, this stunt is performed by our expert...”

ट्रेलर की शुरुआत होती है कपिल शर्मा के चर्च में पादरी से बात करने से, जहां वह बताते हैं कि अपनी असली मोहब्बत से शादी करने की कोशिश करते-करते कैसे वे तीन अलग-अलग धर्मों की तीन पत्नियों से शादी कर बैठे! इसके बाद शुरू होती है मजेदार गड़बड़ियों और हंसी से भरी रोलर-कोस्टर राइड।

फिल्म की टीम

इस फिल्म के निर्देशक अनुकल्प गोस्वामी हैं। वहीं निर्माता रतन जैन, गणेश जैन, अब्बास-मस्तान हैं। यह फिल्म बैनर Venus Worldwide Entertainment और Abbas-Mustan Film Production के जरिये रिली होने जा रही है। फिल्म एक फुल-ऑन फैमिली एंटरटेनर है जो बड़े पर्दे पर धमाका करने वाली है।

प्रियंका चोपड़ा का मुंबई का छोटा सा सफर

प्रियंका हाल ही में सिर्फ 12 घंटे के लिए मुंबई आई थीं।

उन्होंने कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो "The Great Indian Kapil Sharma Show" के लिए एक एपिसोड शूट किया। वह हाल ही में Prime Video की फिल्म Heads of State में नजर आई थीं। फिलहाल वह एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म Varanasi की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। इसके अलावा उनकी दो हॉलीवुड फिल्में The Bluff और Judgement Day साल 2026 में रिलीज होंगी।

यह जरूर पढ़ें:  कई एक्ट्रेस संग अफेयर के चर्चे, फिर भी कुंवारे क्यों हैं अक्षय खन्ना?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 09:48 IST