अपडेटेड 23 May 2025 at 16:50 IST

Bhool Chuk Maaf Review: राजकुमार राव-वामिका गब्बी की जोड़ी ने फैंस को खूब हंसाया! फिर भी एक्टर से क्यों निराश हुए फैंस?

Bhool Chuk Maaf Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद थिएटर में रिलीज हो चुकी है। जानिए लोगों को ये कैसी लगी।

Follow : Google News Icon  
Bhool Chuk Maaf X Reviews
Bhool Chuk Maaf X Reviews | Image: Instagram

Bhool Chuk Maaf Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ आखिरकार लंबे इंतजार के बाद थिएटर में रिलीज हो चुकी है। कानूनी पचड़े में फंसने के बाद फिल्म ने बड़े पर्दे तक का सफर तय किया लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आ रहे रिव्यू देखकर लग रहा है कि अगर ये ओटीटी पर भी रिलीज होती है तो शायद कुछ लोगों के लिए चल जाता।

ऐसा हम नहीं, बल्कि फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को सिनेमाघरों में देखकर आए दर्शक कह रहे हैं। राजकुमार राव को एक बार फिर छोटे शहर के भोले-भाले लड़के के किरदार में देखा जा सकता है जिसे देख फैंस अब बोर होने लगे हैं। हालांकि, वामिका गब्बी के परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है।

राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ दर्शकों को कैसी लगी?

राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ आज यानि 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसे दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की है, तो वहीं बहुत से ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि कहानी बहुत ही ज्यादा ‘प्रिडिक्टेबल’ थी। किसी ने फिल्म को ‘अधपका’ भी कह दिया है।

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ‘भूल चूक माफ’ को दिल छूने वाली फिल्म बताया। उन्होंने फिल्म के कॉमिक पंच की तारीफ की लेकिन ये भी लिखा कि कैसे इंटरवल के बाद कहानी थोड़ी बोरिंग हो जाती है। हालांकि, जबरदस्त क्लाइमैक्स इसकी सारी कमियों को भर देता है।

Advertisement

दूसरे यूजर ने इसे ‘शुद्ध फैमिली एंटरटेनर’ बता दिया है। किसी ने लिखा कि ‘भूल चूक माफ में मजा, कहानी, स्क्रीनरायटिंग, मसाला, कॉमेडी, ड्रामा सबकुछ है’। एक यूजर ने इसे ‘टाइमपास’ मूवी बताया और कहा कि अगर आप राजकुमार राव के फैन हैं तो एक बार ये फिल्म जरूर देख सकते हैं।

राजकुमार राव के फैंस को एक शिकायत!

जहां कुछ लोग इसे ‘रीफ्रेशिंग’ बता रहे हैं, वहीं बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनका कहना है कि ‘बार-बार एक ही जैसी स्टोरी और परफॉर्मेंस देखकर वो पक चुके हैं। ये मूवी थिएटर तो क्या, ओटीटी के भी लायक नहीं है’। 

Advertisement

मशहूर फिल्म क्रिटिक्स सुमित काडेल को ये फिल्म पसंद नहीं आई। उन्होंने अपना रिव्यू देते हुए लिखा कि “ये पूरा समय आपको हंसाने की कोशिश करेगी लेकिन हंसा नहीं पाएगी। राजकुमार ने बिल्कुल वैसा ही परफॉर्मेंस दिया है जैसा उन्होंने ‘स्त्री’ फ्रैंचाइजी और ‘विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो’ मूवी में दिया है”। उनकी इस बात से राव के फैंस भी वाकिफ होते नजर आए। उनका भी कहना है कि अब राजकुमार को अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Filmy Friday: 'भूल चूक माफ' और 'केसरी वीर' समेत 6 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर होगी एंट्री, कौन मारेगा बाजी?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 16:50 IST