
अपडेटेड 22 May 2025 at 14:34 IST
Filmy Friday: 'भूल चूक माफ' और 'केसरी वीर' समेत 6 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर होगी एंट्री, कौन मारेगा बाजी?
फिल्मों के शौकीनों के लिए इस बार भी फ्राइडे एंटरटेनमेंट से फुल रहेगा। 23 मई को सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट की बहार रहने वाली है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

23 मई यानि इस शुक्रवार एक से बढ़कर एक फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि अपकमिंग रिलीज में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं...
Image: IMDb
सस्पेंस ड्रामा और रहस्य से भरी फिल्म पुणे हाइवे 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले ये फिल्म 16 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन बॉर्डर पर चल रहे तनाव के चलते इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया।
Image: IMDbAdvertisement

सुनील शेट्टी स्टारर केसरी वीर 23 मई को दर्शकों के बीच यानी थिएटर्स में रिलीज होगी। ये फिल्म 14वीं सदी में सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले अनसंग वीरों को समर्पित है। Image: IMDb

राजकुमार राव और वामीका गब्बी स्टारर भूल चुक माफ भी इस शुक्रवार रिलीज के लिए तैयार है। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड रोमकॉम 23 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। Image: IMDb
Advertisement

अगर आप हॉरर मूवीज के फैन हैं तो देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ कल सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म हंसी और डर का कॉम्बिनेशन लेकर एंटरटेन करने आ रही है।
Image: IMDb
एनिमेटेड फिल्म 'लिलो एंड स्टिच' 23 मई को दस्तक देने जा रही है। इसकी कहानी एक लड़की लिलो और एक नटखट एलियन स्टिच की दोस्ती के ईर्द गिर्द घूमेगी। Image: IMDb

अगर आप हल्की-फुल्की और मजेदार फिल्म देखना चाहते हैं तो 'अगर मगर किंतु लेकिन परंतु' कल रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रिश्तों की उलझनों और जिंदगी की दुविधाओं को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है। Image: IMDb
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 14:34 IST