अपडेटेड 20 June 2025 at 11:14 IST

Movie Review: 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे Aamir Khan, दर्शकों को कैसी लगी 'सितारे जमीन पर'? मिल रहे ऐसे रिव्यूज

Sitaare Zameen Par Reviews: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर 'सितारे जमीन पर' आखिरकार रिलीज हो गई। यह 2007 में रिलीज हुई 'तारे जमीन पर' एक तरह का सीक्वल बताया जा रहा है। फिल्म के रिलीज के साथ ही इसे दर्शकों को कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं? आइए जानते हैं...

Follow : Google News Icon  
Sitaare Zameen Par X Reviews
Sitaare Zameen Par X Reviews | Image: X

Sitaare Zameen Par Reviews: 3 साल बाद आमिर खान बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। आमिर और जेनेलिया डिसूजा की 'सितारे जमीन पर' फिल्म ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। फैंस लंबे समय से मूवी के इंतजार में थे। इसे साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल रीमेक बताया जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद आमिर के यह फिल्म रिलीज तो हो गई है, लेकिन क्या यह लोगों की उम्मीद पर खरी उतर पाई? तारे जमीन पर की तरह यह फिल्म दर्शकों के दिल को छूने में कामयाब हुई? आइए जानते हैं फिल्म को दर्शकों के कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं...

आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद कमबैक किया है। जहां उनकी ‘तारे जमीन पर’ में डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से पीड़ित बच्चे की कहानी दिखाई गई थी। वहीं, ‘सितारे जमीन पर’ डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो दिव्यांगों की टीम को ट्रेंंड करते हैं। लोग पहले दिन आमिर खान की यह फिल्म सिनेमाघरों में देखकर एक्स पर अपने-अपने रिव्यूज शेयर करते नजर आ रहे हैं।

किसी ने बताया मास्टरपीज तो कोई हुआ इमोशनल

एक यूजर ने फिल्म को अपना रिव्यू देते हुए लिखा, "सितारे जमीन पर एक इमोशनल रोलरकोस्टर है जो आपको एक ही समय में हंसाता और रुलाता है। आमिर खान ने लंबे समय के बाद अपना टॉप परफॉर्मेंस दिया है। पूरी कास्ट ने शानदार काम किया है और यहां तक ​​कि क्लिच के साथ भी, यह एक खूबसूरत फिल्म है।" यूजर ने फिल्म को 5 में से चार स्टार दिए।

दूसरे यूजर ने भी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिखाया। 10 में से 6.5 स्टार देते हुए उसने लिखा, "आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' देखने के बाद, उनकी पुरानी फिल्मों की यादें ताजा हो जाती हैं। उनका लुक आपको रंग दे बसंती और 3 इडियट्स की याद दिलाता है, और साथ ही, कुछ नया करने की एक छोटी सी कोशिश भी है।" यूजर ने यह भी कहा कि सितारे जमीन पर निश्चित तौर पर एक बार देखने लायक फिल्म है। यह कोई बेहतरीन या अविस्मरणीय फिल्म नहीं है, लेकिन इसका विषय आपको सोचने पर मजबूर करता है।

Advertisement

कई यूजर्स बोले- फिल्म ने किया निराश

कुछ लोगों को आमिर खान की इस फिल्म ने निराश भी किया। एक यूजर ने कहा, "यह फिल्म बोरियत पैदा करने वाले डायलॉग्स और व्हाट्सएप्प पर सस्ते चुटकुलों से भरी है। जब एक्टिंग और सब कुछ पहले से ही खत्म हो चुका हो, तो इस पर ध्यान देना मुश्किल है।" यूजर ने फिल्म को डिजास्टर बताया।

बता दें कि 'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और इसे आमिर खान ने को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के अलावा अरूष दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी और ऋषभ जैन भी नजर आ रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर 'जेंटलमैन' बन छाए जॉन अब्राहम, महिला स्टाफ को देख किया कुछ ऐसा; जमकर हो रही तारीफ
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 11:12 IST