अपडेटेड 25 April 2024 at 17:33 IST

शादियों में नागिन डांस तो खूब देखा होगा, अगजर Dance देखकर हो जाएंगे लोटपोट, मार रहा फूंफकार; VIDEO

Funny Wedding Dance Video: अंकल के मजेदार स्टेप्स को देख लोग उन्हें 'नाग' नहीं, बल्कि 'अजगर' बोल रहे हैं और उनके डांस को अजगर डांस बता रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Funny Wedding Dance Viral Video
अंकल के फनी डांस का वायरल वीडियो | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज ही कई अतरंगी वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें कुछ हैरान कर देते हैं तो कुछ आपको लोटपोट होकर हंसने को मजबूर कर देते हैं।

शादियों के वीडियोज भी हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। दूल्हा-दुल्हन की अनोखी एंट्री हो या जयमाला की कोई घटना या फिर किसी मेहमान का अजब-गजब डांस, हर तरह के वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं। आपने शादी में नागिन डांस के वीडियोज वायरल होते तो खूब देख लिए होंगे, लेकिन क्या आपने अजगर डांस देखा है?

छाया अंकल का 'अजगर डांस'

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अंकल के धांसू डांस का वीडियो चारों ओर छाया हुआ है। इसे देख आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। लोग उनके अनोखे और अंतरंगी डांस को अजगर डांस बताते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में एक शादी का वेन्यू लग रहा है। वहां डीजे पर नागिन धुन बज रही होती है। म्यूजिक पर अंकल जबरदस्त डांस करते हैं। उनके सामने जो भी सपेरा बनकर आया, उन्होंने उसे डस लिया। अंकल के मजेदार स्टेप्स को देख लोग उन्हें 'नाग' नहीं, बल्कि 'अजगर' बोल रहे हैं और उनके डांस को अजगर डांस बता रहे हैं।

Advertisement

वीडियो को इंस्टाग्राम पर Namaste Barabanki नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। साथ ही वीडियो को ऊपर टेक्स्ट में लिखा, "आज तक आपने सिर्फ नागिन डांस देखा होगा, आज देखिए अजगर डांस।" सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

वायरल वीडियो पर लोगों के फनी रिएक्शनंस

वायरल वीडियो पर लोगों के काफी फनी रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बस कर यार की नाग मणी लेकर मानेगा।" दूसरे यूजर ने कहा, "ये एनोकोंडा है अजगर नहीं।" एक और यूजर ने ये भी कहा, "ये काटेगा नहीं सीधा निगल जाएगा।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: पतरे कमरिया जिंदगी भर रही राजा जी… गाने पर रशियन लड़की ने लगाए ठुमके, VIDEO से नहीं हटेंगी नजरें

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 April 2024 at 17:33 IST