अपडेटेड 11 September 2025 at 23:57 IST

ट्रेन से गिरी फिल्म 'रागिनी MMS रिटर्न' की फेमस एक्ट्रेस, बुरी तरह घायल, कहा - जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी...

Karishma Sharma: एक्ट्रेस करिश्मा ने लिखा, "मेरी पीठ में चोट लग गई, मेरा सिर सूज गया और मेरी बॉडी पर चोट के निशान हैं। डॉक्टरों ने MRI करवाने की सलाह दी है ताकि पता चल सके कि सिर की चोट गंभीर नहीं है, मुझे एक दिन के लिए निगरानी में रखा है।"

Follow : Google News Icon  
karishma sharma
karishma sharma | Image: karishma sharma/InstaGram

Karishma Sharma: बॉलीवुड की फेमस एक्सट्रेस करिश्मा शर्मा बुरी तरह से घायल हो गई हैं। इसकी जानकारी खुद एक्सट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दी है। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन की स्पीड बढ़ने और डर की वजह से करिश्मा की ट्रेन से कूदने की घटना है। यह घटना चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जाते समय की बताई गई है। 
करिश्मा शर्मा 'रागिनी MMS रिटर्न', 'प्यार का पंचनामा' और 'Super 30' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। अब उन्होंने जो अपनी घटना की खबर बताई है, उससे उनके फैंस चिंतित हो गए हैं और एक्सट्रेस के लिए जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...


डर के मारे, मैं कूद गई और मैं पीठ के बल गिर गई - करिश्मा शर्मा

एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जानकारी दी है, "कल, चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जाते समय मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया।" उन्होंने आगे लिखा, " जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी, ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी और मैंने देखा कि मेरे दोस्त उसे पकड़ नहीं पा रहे हैं। डर के मारे, मैं कूद गई और मैं पीठ के बल गिर गई, जिसकी वजह से मेरे सिर में काफी चोट आई है।"

एक्ट्रेस करिश्मा ने लिखा, "मेरी पीठ में चोट लग गई, मेरा सिर सूज गया और मेरी बॉडी पर चोट के निशान हैं। डॉक्टरों ने MRI करवाने की सलाह दी है ताकि पता चल सके कि सिर की चोट गंभीर नहीं है, मुझे एक दिन के लिए निगरानी में रखा है। मुझे कल से दर्द हो रहा है, लेकिन मैं मजबूत बनी हुई हूं। प्लीज मेरे जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करें और मुझे अपना प्यार भेजें।"


अस्तपताल में भर्ती हैं करिश्मा शर्मा

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने जहां फैंस से अपने लिए प्रार्थना करने के लिए कहा है वहीं, उनके फैंस जल्दी ठीक होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं। इंस्टाग्राम की स्टोरी पर कई लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Bigg Boss 19 का नया कैप्टन कौन? टास्क और वोटिंग के बाद तीसरे हफ्ते में आया बड़ा ट्विस्ट

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 11 September 2025 at 23:57 IST